Sunday 13 September 2015

दुमका, दिनांक 13 सितम्बर 2015  प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 345

भादो महोत्सव परवान पर

भादो महोत्सव 2015 के दूसरे दिन मलुटी पहुँचने वाले दर्षनार्थियों का दिन भर ताँता लगा रहा। कोलकाता एवं बंगाल प्रान्त के अन्य जगहों से आये लगभग 25 हजार श्रद्धालुओं ने माँ मौलीक्षा का दर्षन कर कौषकीय अमावष्या के यज्ञ में भाग लिया। यहाँ आए दर्षनार्थियों ने पिछले माह से ही लगाए गए सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के पदर्षनी पंडाल में विश्राम कर वहाँ लगाए गए झारखण्ड के विभिन्न सांस्कृतिक धरोहरों के चित्रों का अवलोकन किया। 
भादो महोत्सव के अवसर पर मलुटी स्थित फुटबाॅल मैदान में बने विषाल कलामंच पर झारखण्ड कला केन्द्र के कलाकारों के साथ-साथ शान्ति निकेतन आदिवासी सांस्कृतिक मंच के कलाकारों ने बाहर से घूमने आए श्रद्धालुओं एवंत माम मलुटी वासियों का दिल जीत लिया। उत्तर प्रदेष से आए श्रद्धालु संतोष दीक्षित, शंकर तिवारी, संदीप मुखर्जी, रामनरेष यादव, किसन पाठक आदि ने बतलाया कि माँ तारा के दर्षनोपरांत एवं उनकी बड़ी बहन माँ मौलीक्षा के दर्षनोपरांत वो बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने बतलाया कि वे सब प्रत्येक वर्ष यहाँ आना चाहेंगे। उन सबों का कहना था कि यहाँ का प्राचीन टेराकोटा शैली के मंदिर अनूठे हैं।








No comments:

Post a Comment