Saturday, 12 September 2015

दुमका, दिनांक 12 सितम्बर 2015  प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 341

पर्यटन कला संस्कृति एवं युवा कार्य विभाग के तत्वावधान में 12 से 14 सितम्बर तक मलुटी में आयोजित भादो महोत्सव के अन्तर्गत चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता दो वर्गाें में आयोजित की गई। पहले वर्ग में 6 से 10 वायु वर्ग के बच्चे शामिल थे जबकि दूसरे वर्ग में 10 से ऊपर 15 वर्ष तक के बच्चे शामिल हुए। चित्रांकन का विषय वस्तु मलुटी मंदिर एवं वास्तुकला था। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के संचालन में मदन कुमार, अनुज कुमार, गौरकान्त झा, सुरेन्द्र नारायण यादव, नीलकान्त चटर्जी, विष्वजीत बनर्जी, देवव्रत चटर्जी, नव कुमार सूत्रधार, मान सिंह सोरेन, मोहन तन्तुबाई, सुषांत चक्रवर्ती, सांजला बेसरा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहण किया। 
इस अवसर पर क्षेत्रीय उप निदेषक संताल परगना प्रमंडल सूचना एवं जनसम्पर्क अजय नाथ झा, षिकारीपाड़ा के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमित बेसरा तथा अंचलाधिकारी मोहन लाल मरांडी ने चित्रांकन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को शुभकामनायें दी।


No comments:

Post a Comment