Tuesday, 29 September 2015

दुमका, दिनांक 26 सितम्बर 2015   प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 365

प्रधानमंत्री की दुमका यात्रा के दौरान आने वाले भीड़ की सुविधा के लिए व्यापक स्तर पर बड़े-बड़े साइनेज लगाये जाएं। ताकि, किसी को किसी प्रकार की कठिनाई ना हो। दुमका के उपायुक्त ने आज एयरपोर्ट पर 2 अक्टूबर 2015 को प्रधानमंत्री के प्रस्तावित अगमन की तैयारियों के बाबत समीक्षा करते हुए यह निदेष जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी को दिया। उपायुक्त ने कहा कि वाहन पार्किंग तथा कर्तव्य पर लगे सभी कर्मी को पास निर्गत किए जाएँ। उपायुक्त ने सभी बैंकों को 27 सितम्बर के शाम तक सभी लाभुकों की सूची उपलब्ध कराने का निदेष दिया।
उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि 30 सितम्बर के पूर्व वितररित किये जाने वाले परिसम्पत्तियों को कार्यक्रम स्थल तक पहुँचा दें। प्रधानमंत्री के लिए बनाए जा रहे मंच की ओर से सामने दाहिनी तरफ 15x10 फीट का स्टाॅल बनाया जा रहा है जो बैंकों आदि को आवंटित किया जा रहा है। मंच से ठीक बाँयी तरफ परिसम्पत्ति प्रदर्षित रहेंगे। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री चितरंजन कुमार, उप निदेषक जनसम्पर्क श्री अजय नाथ झा तथा इलाहाबाद बैंक के मुख्य प्रबंधक श्री एस0 के0 ठाकुर उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment