Wednesday 23 September 2015

दुमका, दिनांक 23 सितम्बर 2015   प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 360

झारखण्ड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री वीरेन्द्र सिंह तीन दिन के दौरे पर 24 सितम्बर के देर शाम दुमका पहुंचेंगे। 25 सितम्बर को दुमका जिला अधिवक्ता संघ के स्थापना के 100 साल से अधिक होने पर शहर के इन्डोर स्टेडियम में आयोजित विशेष समारोह में वह मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। 25 सितम्बर को अपराह्न में मलुटी तथा मसानजोर का परिदर्षन करेंगे तत्पष्चात रात में राजभवन में मुख्य न्यायाधीश के सम्मान में विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा। 26 सितम्बर को उपायुक्त के सभागार में झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) द्वारा आयोजित सम्मेलन सह मध्यस्थों के लिए एडवांस ट्रेनिंग प्रोग्राम का उद्घाटन करेंगे। दुमका के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रामधारी यादव ने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम में झालसा के संरक्षक सह मुख्य न्यायाधीश श्री विरेन्द्र सिंह के अलावा झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री डी एन पटेल एवं जोनल जज न्यायमूर्ति श्री पी पी भट्ट भी मौजूद रहेंगे। बुधवार को सूचना भवन में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीष ने बताया कि झालसा के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सर्वोच्च न्यायालय से एमसीपीसी की टीओटी निशा सक्सेना और नगीना जैन झारखण्ड के चुनिंदा 36 मध्यस्थों को एडवांस ट्रेनिंग देंगी। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में दुमका के सभी 6 मध्यस्थ अधिवक्ता श्री शैलेन्द्र नारायण, श्री राजेन्द्र कुमार, श्री भीम मंडल, श्री मंटु मुर्मू, श्री किरण तिवारी एवं श्री कुमार प्रभात शामिल होंगे। मुख्य न्याधीश 26 सितम्बर को उद्घाटन सत्र के बाद दिन में ही जामताड़ा के रास्ते रांची लौट जाएंगे जबकि प्रशिक्षण कार्यक्रम 27 सितम्बर को दोपहर मध्याह्न में संपन्न होगा। पत्रकार सम्मेलन में डीएलएसए के सचिव श्री अमरेश कुमार, व्यवहार न्यायालय के रजिस्ट्रार श्री एस के दुबे, जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक श्री अजय नाथ झा भी मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment