Tuesday 15 September 2015

दुमका, दिनांक 15 सितम्बर 2015  प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 350

जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं स्वयं सेवी संगठन सेतु के संयुक्त तत्वाधान में क्रेज एवं सी एस सी एन सी आर के सहयोग से स्थानीय सूचना भवन मे बाल विवाह रोकथाम अभियान के लिए  जिला स्तरीय कार्यषाला का आयोजन किया गया. कार्यषाला को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि आरक्षी अधीक्षक विपुल शुक्ला ने कहा कि समाज के विकास को रोकने में बाल विवाह एक बड़ा मुद्दा है लेकिन समाज के जागरूता से ही बाल विवाह को रोकना सम्भव है. इन्होनें कहा कि इसके लिए कानून है लेकिन कानून भी तभी कारगर होता है जब समाज जागरूक होता है. इन्होने कहा कि हर व्यक्ति को इसके लिए सोचने और समझाने की जरूरत भी है. इन्होने यह भी कहा कि बाल विवाह को लोग आसानी से सामाजिक मान्यता दे देते है जिससे इसको बढ़ावा मिलता है इसलिए सामाजिक मान्यता नहीं मिले इसका प्रयास करने की जरूरत है. अमिता रक्षित ने कहा कि बाल विवाह को रोकने के लिए घर की महिलाओं को जागरूक एवं सषक्त करने की जरूरत है. जिला परिषद के उपाध्यक्ष अषोक कुमार ने कहा कि बाल विवाह को रोकने के लिए ग्राम बाल एवं संरक्षण समिति को सषक्त कर ग्राम सभा स्तर पर चर्चा करने की जरूरत है. सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के क्षेत्रीय उपनिदेषक अजय नाथ झा ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि बाल विवाह सामाजिक कुरीति है  लेकिन उसको रोकना भी हमारा कर्तव्य भी है. इन्होने कहा कि यह प्रथा काफी पहले से आ रहा है लोगो में जैसे जैसे जागरूकता आ रहा है उसी तरह बाल विवाह में कमी आ रही है. इन्होने उपस्थित पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमलागों को इसके लिए काफी प्रयास करने की जरूरत है। सेतु के सचिव कालेष्वर मंडल ने कहा कि हमें समाज को बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणाम को बताना होगा और सरकारी योजनाओं से लाभन्वित कराना होगा षिक्षा विभाग के प्रयास कार्यक्रम को सषक्त बनाने और लक्ष्मी लाडली योजना जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं को सषक्त करने की जरूतरत होगी तो निष्चित बाल विवाह को रोकने में सहायक होगा. इन्होनें बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से आग्रह किया कि प्रखण्ड के हर बैठक में बाल विवाह मुद्दे पर चर्चा हो तो लोगों में जागरूकता बढ़ेगी. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अमरेष कुमार  ने कहा बाल विवाह के कानूनी पक्ष को विस्तार से बताया. कार्यषाला को सतेन्द्र कुमार सिंह, कुमार प्रभात, अमरेन्द्र यादव ने सम्बोधित किया. सी एस सी एन सी आर के फैयज अहमद ने पावर प्वाइंट प्रस्तुति किया. कार्यषाला का उदघाटन आरक्षी अधीक्षक विपुल शुक्ला, नगर परिषद अध्यक्षा अमिता रक्षित, जिला परिषद उपाध्यक्ष अषोक कुमार, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के क्षेत्रीय उपनिदेषक अजय नाथ झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में जिला के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बाल विकास योजना पदाधिकारी, थाना प्रभारी, प्रखण्ड षिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं स्वयंसेवी संगठन के प्रतिनिधि मौजुद थे. धन्यवाद ज्ञापन संजीव कुमार ने किया.




No comments:

Post a Comment