Wednesday, 2 September 2015

प्रेस विज्ञप्ति

 दुमका। दिनांक - 02/09/2015 (बुधवार) संख्या 319

लक्ष्य से दो गुणा लाभुकांे के आवेदन स्वीकार कर अगले सप्ताह तक ऋण भुगतान की प्रक्रिया सुनिष्चित करें।

- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका 
लक्ष्य से दो गुणा लाभुकांे के आवेदन स्वीकार कर अगले सप्ताह तक ऋण भुगतान की प्रक्रिया सुनिष्चित करें। उक्त बातें दुमका के उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने दुमका में सितम्बर माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित होने वाले प्रमंडल स्तरीय मेगा क्रेडिट कैम्प के सफल आयोजन हेतु समाहरणालय सभागार में आयोजित एक समीक्षात्मक बैठक में कही। बैठक में वित्त विभाग झारखण्ड सरकार के प्रतिनिधि, पाकुड़ एवं जामताड़ा के उपायुक्त सहित संताल परगना प्रमंडल के अन्तर्गत आने वाले सभी जिलों के उप विकास आयुक्त तथा जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक तथा एस0एल0बी0सी0 के प्रतिनिधि भी शामिल थे। एस0एल0बी0सी0 के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि सितम्बर माह के अंतिम सप्ताह में दुमका जिला में प्रमंडल स्तरीय मेगा क्रेडिट कैम्प आयोजित किया जाएगा तथा माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों द्वारा लाभुकों को ऋण/परिसम्पत्ति का वितरण किया जाएगा। इस कैम्प में मुख्यतः प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना के तहत ही ऋण एवं परिसम्पत्तियों का वितरण किया जाएगा। साथ ही नाबार्ड एवं जे0एस0एल0पी0एस0 द्वारा गठित महिला स्वयं सहायता समूहों को क्रेडिट लिंकेज कराया जाएगा। दुमका, देवघर, गोड्डा जामताड़ा, पाकुड़ तथा साहेबगंज जिले को क्रमषः 854, 1280, 725, 463, 415 एवं 590 लाभुकों को ऋण मुहैय्या कराने तथा 249, 410, 211, 136, 125 एवं 175 लाभुकों को मुद्रा कार्ड मुहैय्या कराने का लक्ष्य दिया गया है।





No comments:

Post a Comment