दुमका, दिनांक 20 सितम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 357
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का यह संदेष लेकर कल निकलेगी 6 कला दल मुख्य् सचिव करेंगे रवाना...
साथ ही चलेगा अभियान आओ मिलकर धान बचाएँ अभियान कार्यक्रम...
मुद्रा-पूँजी- यानि सफलता की कूँजी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का यह संदेष लेकर कल 6 कला दल दुमका जिला के सभी हाटों और ग्रामीण इलाकों में जाएगी। राज्य के मुख्य सचिव इन कला दलों को हरी झंडी दिखा कर विदा करेंगे। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में सबसे अहम है। मुद्रा - अर्थात माईक्रो यूनिट्स डेवलपमंेट एण्ड रि-फाईनेंसिंग एजंेसी। मुद्रा एक विष्वास है अपने देष के गरीबों पर देष का। इस देष की सरकार का। आज तक काम धन्धा करने वाले प्रतिदिन के लोन पर व्यापार करते है। तथा 24 से 25 प्रतिषत ब्याज देना पड़ता है। पर इस हालात को और इस दर्द को सरकार ने समझा है - मुद्रा यह विष्वास है। मुद्रा - एक राष्ट्र व्यापी आंदोलन हो सकती है - गरीब श्रमिकों की आर्थिक सुराज का जरिया बन सकती है। षिषु लोन सबसे अहम् कड़ी है। साइकिल रिपेयर, सिलाई कढ़ाई, सैलुन, ब्यूटी पार्लर न जाने कितने धन्धे - चाय पानी बेचने - पान की गुमटी लगाने - सबके चेहरे पर मुस्कुराहट ला सकती है षिषु लोन। 5 लाख तक किषोर एवं 10 लाख तक तरूण लोन भी प्राप्त कर सकते हैं।
साथ ही चलेगा अभियान आओ मिलकर धान बचाएँ - सभी कृषि उपकरण बैंक की सूची और उपकरणों के दर किसानों को दिए जाऐंगे साथ ही कृषि उपकरण बैंक के फोन नम्बर भी दिए जाएँगे। कल से एक सप्ताह तक चलेगा हमारे गांव, हमारे लोग कार्यक्रम। सोमवार को इन हाटों में मचेगी धूम - षिकारीपाड़ा के मोहलपहाड़ी और सरसडंगाल, काठीकुंड, रामगढ़ के कड़बिंधा, दुमका और जरमुण्डी हटिया में कला दल करेंगे आह्वान - बदलिए अपनी तकदीर और बदलिए देष की तस्वीर।
No comments:
Post a Comment