दुमका, दिनांक 10 सितम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 337
कोर्ट परिसर के आस-पास के स्थल को अतिक्रमण से मुक्त करने की दिषा मंे पहल...
श्री राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका की अध्यक्षता में कोर्ट परिसर, दुमका से अतिक्रमण हटाने से संबंधित अधिवक्ताओं के साथ एक अहम बैठक की गई। उक्त बैठक में श्री गोपेष्वर झा, अध्यक्ष, अधिवक्ता संघ; श्री सुबोध चन्द्र मंडल, सचिव, अधिवक्ता संघ; श्री गंगाराम महतो, अधिवक्ता; श्री विजय कुमार सिंह, अधिवक्ता; श्री सुनील जायसवाल, अधिवक्ता; श्री कुमार प्रभात, अधिवक्ता, दुमका एवं संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि अधिवक्ताओ के बैठने की जगह में कमी रहने के कारण दुमका कोर्ट परिसर में यत्र-तत्र बैठना पड़ता है। खासकर पुलिस अधीक्षक, दुमका के कार्यालय के सामने पीपल पेड़ के नीचे, व्यवहार न्यायालय, दुमका के चाहर-दीवारी के किनारे के जगह को अधिवक्ताओं द्वारा व्यवहार में लाया जा रहा है, जिसके कारण आवागमन मे काफी कठिनाई होती है।
स्टेट बैंक आॅफ इंडिया, कोर्ट परिसर, दुमका की चाहर-दीवारी के चारो ओर ठेला, चाय दुकान एवं नाष्ता दुकान अनधिकृत रूप से लगाया जाता है, जिसके कारण कोर्ट परिसर में गंदगी फैल रही है। पुलिस अधीक्षक, दुमका के कार्यालय के सामने मुख्य सड़क पर आमलोगों के द्वारा अनधिकृत रूप से मोटर साइकिल पार्किंग बना कर इसका उपयोग किया जा रहा है, जिसके कारण आवागमन में कठिनाई होती है।
बैठक में विचारोपरांत यह निर्णय लिया गया कि सभी अधिवक्तागण जो दुमका कोर्ट परिसर में सड़क किनारे, व्यवहार न्यायालय, दुमका एवं स्टेट बैंक, दुमका कोर्ट परिसर के चाहरदीवारी के किनारे बैठकर कार्य करते हैं वे अस्थाई रूप से उपभोक्ता फोरम कार्यालय, दुमका के सामने अथवा बंदोवस्त कार्यालय परिसर के खाली स्थल को इस कार्य के लिए तत्काल उपयोग कर सकते हैं। अध्यक्ष एवं सचिव, अधिवक्ता संघ, दुमका इस संबंध में अपने स्तर से भी अधिवक्तागण से अनुरोध कर उन्हें प्रोत्साहित करते हुए दुमका कोर्ट परिसर को स्वच्छ एवं आवागमन को सुगम बनाने की दिषा में आवष्यक प्रयास करेंगे।
पुलिस अधीक्षक, दुमका के कार्यालय के सामने मुख्य सड़क पर अनधिकृत मोटरसाइकिल पार्किंग बना कर उपयोग किया जा रहा है, जिसके कारण कोर्ट परिसर में आवागमन में कठिनाई होती है। थाना प्रभारी, दुमका नगर अविलम्ब कोर्ट परिसर के चारो ओर अनधिकृत मोटरसाइकिल पार्किंग को अविलम्ब हटाना सुनिष्चित करें।
दुमका कोर्ट परिसर में अनधिकृत रूप से ठेला/गुमटी एवं चाय/नाष्ता दुकान लगाया जाता है, जिसके कारण कोर्ट परिसर में गंदगी फैल रही है। थाना प्रभारी, दुमका नगर दुमका कोर्ट परिसर मे लगने वाले अनधिकृत ठेला/गुमटी एवं चाय/नाष्ता दुकान को अविलम्ब हटाना सुनिष्चित करें ।
No comments:
Post a Comment