Friday, 26 June 2020

दिनांक- 25 जून 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-496

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने सहारा,जरमुंडी,हरिपुर तथा नोनीहाट लैम्प्स में आयोजित कार्यक्रम में 50 प्रतिशत अनुदानित मूल्य पर धान बीज का वितरण किया। बड़ी संख्या में किसानों ने कृषि मंत्री से धान बीज प्राप्त किया।इस दौरान बासुकिनाथ मंदिर के पश्चिमी द्वार पर मन्दिर प्रबंधन के द्वारा राहत सामग्री वितरण शिविर आयोजित किया गया। 
कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित के लिए काफी काम कर रही है। परंपरागत खेती के साथ ही किसानों को बकरी पालन, गौ पालन, मछली पालन, मुर्गी पालन, मशरूम व शहद उत्पादन आदि से जोड़ा जा रहा है। ताकि किसानों की आमदनी में इजाफा हो सके। उन्होंने बताया कि झारखंड में कृषि क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं। प्रकृति से वरदान मिला है कि अलग-अलग जिलों में भिन्न-भिन्न प्रकार के फसलों की खेती होती है। यहां के किसान काफी मेहनती हैं। बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को कई योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। इस अवसर पर आत्मा परियोजना निदेशक,जिला कृषि पदाधिकारी, किसान मित्र और बडी संख्या में महिला, पुरूष किसान उपस्थिति थे।



कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



दिनांक- 25 जून 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-495

उपायुक्त राजेश्वरी बी द्वारा सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि आत्मनिर्भर भारत के तहत आवंटित खाद्यान्न से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से अनाच्छादित प्रवासी मजदूरों/ फंसे हुए प्रवासियों मजदूरों के साथ-साथ प्राथमिकता के आधार पर जरूरतमंद परिवारों की पहचान करते हुए खाद्यान्न वितरित किया जाए जो वर्तमान में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अच्छादित नहीं है, किंतु पात्रता श्रेणी में आते हैं। इस क्रम में गैर एनएफएसए सुपात्र सदस्य को भी प्रवासी मजदूर की भांति मई एवं जून माह के लिए 5 किलोग्राम चावल प्रति माह की दर से जून में एकमुश्त 10 किलोग्राम चावल प्रति सदस्य मुफ्त में उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया गया। उक्त मद में वितरण हेतु प्रखंडवार खाद्यान्न (चावल) का उपावंटन जिला आपूर्ति पदाधिकारी, दुमका द्वारा की गई है। जिसका वितरण जन वितरण प्रणाली विक्रेता दुकान के माध्यम से 30 जून तक संपन्न कराना है। 

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत प्राप्त खाद्यान्न (चावल) एवं दिशा निर्देशों के आलोक में राज्य के प्रवासियों एवं फंसे हुए प्रवासियों के साथ-साथ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से अनाच्छादित सुपात्र परिवार के प्रत्येक सदस्य को मई एवं जून माह के लिए 5 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति माह की दर से जून माह में एकमुश्त 10 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति प्रवासी/ प्रति गैर एनएफएसए सुपात्र सदस्यों को मुफ्त में उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जाए।


कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

Wednesday, 24 June 2020

दिनांक- 24 जून 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-494

उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट एडवाइजरी कमेटी की बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त ने जिला के अस्पतालों में मशीनी उपकरणों की समीक्षा की। उन्होंने रेडियोलॉजिस्ट जैसे अन्य स्पेशलिस्ट डॉक्टर की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना टेस्टिंग लैब का निर्माण किया जा रहा है। जिसे जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा। स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर एक तरफ जहां राज्य सरकार पूरे एक्शन में दिख रही है वहीं, जिला प्रशासन भी हरकत में है। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए। लक्ष्य रखा गया है कि जिला में स्वास्थ्य सुविधा समाज के अंतिम व्यक्ति तक पूर्ण रूप से मिले।

उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में जिन चीजों की आवश्यकता है उसे आपूर्ति करना है और स्वास्थ्य को लेकर एक बेहतर माहौल बन सके इसके लिए सभी को मिलकर काम करना है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों और चिकित्सकों को मानवीय संवेदनाओं के आधार पर काम करने का भी निर्देश दिया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो, सिविल सर्जन, जिला योजना पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।


कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



दिनांक- 24 जून 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-493

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बन रहे कोरोना टेस्टिंग लैब का निरीक्षण किया। इस जांच लैब की तैयारी में लगे संवेदक को उपायुक्त ने जल्द से जल्द तैयार करने का निर्देश दिया। जरूरी उपकरणों की आपूर्ति से संबंधित निविदा की प्रक्रिया ज़िला स्तर से पूरी की गई है। माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट में स्थापित कोविड-19 जांच केंद्र के बारे में उपायुक्त ने बताया कि जांच केंद्र खुलने से ज्यादा सैंपल टेस्ट किए जा सकेंगे तथा उनका उपचार समय पर हो पाएगा। उपायुक्त राजेशवरी बी ने कहा कि दुमका जिला में कोरोना सैंपलों की जांच जल्द शुरू होगी । उपायुक्त ने दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के लैब में कोरोना के सैंपल की जांच को लेकर स्थापित किए गए विभिन्न उपकरणों और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इस लैब के क्रियाशील होने से जिले में कोरोना सैंपलों की एग्रेसिव टेस्टिंग में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी जिसके कारण आगामी एक्शन प्लान के निर्धारण में सुविधा रहेगी। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो, सिविल सर्जन, जिला योजना पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।


कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




दिनांक- 24 जून 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-492

जिला योजना कार्यालय में अनुसेवक के पद पर प्रतिनियुक्त रामकृष्ण मंडल का दिनांक 22.06.2020 को देहांत हो गया था। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी की उपस्थित में शोक सभा का आयोजन किया गया। स्व रामकृष्ण मंडल आत्मा की शांति के लिए  वरीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रख कर श्रद्घांजलि दी।

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



Tuesday, 23 June 2020

दिनांक- 23 जून 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-491

झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा होता जा रहा है। हालांकि झारखंड में मरीजों के ठीक होने की दर भी ज्यादा है। इसी क्रम में दुमका जिले के लिए अच्छी और राहत भरी खबर है कि अभी तक कुल 4 पॉजिटिव मरीज पाए गए थे जिनका इलाज कर उन्हें स्वस्थ कर दिया गया है। वर्तमान में दुमका जिला में करोना के एक भी मरीज नहीं है। सरकार के मुताबिक यह जिला ग्रीन जोन में है।

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

Sunday, 21 June 2020

दिनांक- 21 जून 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-490

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उपायुक्त राजेश्वरी बी व जिले के अन्य वरीय पदाधिकारियों ने अपने घर पर रहकर योगासन किया। उपायुक्त द्वारा कोरोना संक्रमण के मद्देनजर शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए जिला वासियों को घर पर परिवार के साथ योग अभ्यास करने हेतु अपील की गई। इस दौरान सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए जिला के अन्य पदाधिकारियों ने योगाभ्यास किया। 

उपायुक्त ने सभी जिलावासियों को अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस की ढेरों शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने कहा कि योग मन, शरीर और आत्मा की एकता को सक्षम बनाता है। योग व्यायाम का एक ऐसा प्रभावशाली प्रकार है, जिसके माध्यम से न केवल शरीर के अंगों बल्कि मन मस्तिष्क और आत्मा में संतुलन बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को योग के प्रति प्रोत्साहित करें। 

उपायुक्त ने कहा कि तनावपूर्ण समाज में स्वास्थ्य बनाए रखने का मुख्य साधन योगा हैं। योग कई बीमारियों में चिकित्सा का एक सफल विकल्प है। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन के नियमों का पालन कर घर से परिवार के साथ योग का पालन किया गया है।
उन्होंने कहा कि योग बुरी आदतों के प्रभावों को कम कर देता है, जैसे कि व्यायाम ना करना, गलत ख़ान-पान रखना, नशीली पदार्थों का सेवन इत्यादि। योग हमारे जीवन को सार्थकता प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर वर्तमान में योग को आत्मसात कर अपनी आंतरिक ऊर्जा को सकारात्मक दिशा प्रदान करें।
उन्होंने बेहतर स्वास्थ्य और बेहतर जीवन के लिए योग को अपनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि योग जीने का एक तरीका भी है और अपने आप में परम उद्देश्य भी। व्यावहारिक स्तर पर, योग शरीर, मन और भावनाओं को संतुलित करने और तालमेल बनाने का एक साधन है।


उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 के कारण उत्पन्न होने वाले स्वास्थ्य संकट से उबरने में तथा उससे बचाव करने के लिए योग क्रियाएं अत्यन्त कारगर एवं प्रभावशाली उपाय है। लोगों को जागरूक करने के क्रम में उन्होंने कहा कि हमारे खान-पान एवं व्यवहार के कुछ नियम उल्लेखित हैं, जिनका प्रयोग करके हम अपने शरीर को अनेक गंभीर बीमारियों से बचा सकते हैं। इनमें ही योग भी शामिल है। योग करना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि येाग को सभी अपने एवं अपने परिवार के सदस्यों के जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाएं।
साथ ही स्वस्थ्य जीवन की दिशा में योग को अपने दैनिक क्रिया में शामिल करें, हमारे इन सजग प्रयासों से निश्चित ही स्वास्थ्य संबंधी सभी प्रकार की समस्याओं को दूर किया जा सकता है।


कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075






दिनांक- 20 जून 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-489


वैश्विक महामारी कोविड-19 के मद्देनजर 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के संदर्भ में दुमका जिला वासियों से निवेदन है कि वह अपने घर पर ही रह कर योग करें। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए 21 जून को इस बार ऑनलाइन योग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम अंतर्गत योग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दुमकावासी योग करते हुए वीडियो और फोटो जिला प्रशासन के सोशल मीडिया पर भेज सकते हैं। इस प्रतियोगिता में आप सभी अपने घर मे रहकर पूरे परिवार के साथ मिलकर हिस्सा ले। वीडियो और फ़ोटो को शाम 5 बजे तक facebook(dumka administration), twitter(@dumkadc, @dazzlingdumka), whatsapp(9873093084), & instagram(coronamekuchkarona) के माध्यम से भेज सकते है। प्रतिभागियों के मनोबल के लिए जिला प्रशासन द्वारा टी-शर्ट दिया जाएगा।

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक- 19 जून 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-488

उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में बाबा बासुकिनाथ मंदिर प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी के दौरान बाबा बासुकीनाथ मंदिर बंद होने के कारण मंदिर पर आश्रित रहने वाले लोगों के समक्ष आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है। जिला प्रशासन द्वारा बाबा बासुकीनाथ मंदिर पर आश्रित लोगों को मदद पहुंचाने हेतु कार्य किया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि मंदिर कार्यालय के कर्मी के बीच राशन सामग्री वितरित की जाए ताकि लॉकडाउन के दरमियान उन्हें राहत मिल सके। उपायुक्त ने बताया कि बाबा बासुकीनाथ मंदिर बंद होने से तीर्थ पुरोहित, गुमास्ता, नाई फूल विक्रेता, जल विक्रेता आदि काफी लोग प्रभावित हुए हैं। इनमें करीब 550 लोगों को चिन्हित किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा इनकी समस्या को देखते हुए इन्हें राशन उपलब्ध कराया जाएगा। बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो, बाबा बासुकीनाथ मंदिर के प्रतिनिधि व अन्य उपस्थित थे। 

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075


Wednesday, 17 June 2020

दिनांक- 16 जून 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-487

श्रमिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया गया मंगलवार के ट्रेन को स्थगित... उपायुक्त राजेश्वरी बी

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता के दौरान उपायुक्त ने बताया कि श्रमिकों की सुरक्षा को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा 16 जून यानी मंगलवार को लेह लद्दाख एवं अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में जाने वाली ट्रेन को स्थगित किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सीमा सड़क संगठन से लगातार संपर्क में है। आपस में समन्वय स्थापित करने उपरांत राज्य सरकार का अनुमोदन प्राप्त होते ही श्रमिकों को ले जाने वाली दूसरी ट्रेन को रवाना किया जाएगा। जिले के सभी प्रखंड कार्यालय में श्रमिक लगातार निबंधन करवा रहे हैं। आज पूरे संथाल परगना से लगभग 1600 श्रमिकों को भेजा जाना था। जिसमें दुमका जिला से 962 श्रमिकों को शामिल किया गया था। 

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



Monday, 15 June 2020

दिनांक- 15 जून 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-486

समाहरणालय सभागार में आत्मा शासकीय निकाय की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त राजेशवरी बी ने की। बैठक में उपायुक्त ने पूर्व की बैठक की योजना को अनुमोदित किया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला कृषि पदाधिकारी से किसानों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण की जानकारी ली एवं किसानों को गुणवता पूर्ण प्रशिक्षण देकर जीवनस्तर में बदलाव लाने की बात कही। उपायुक्त ने कहा कि योजना सिर्फ कागज पर ही नहीं चले बल्कि धरातल पर उतरे एवं किसान इससे पूरी तरह से लाभान्वित हो। उपायुक्त ने कहा कि गु्रप बनाए गए किसानों को बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। बैठक में किसानों के द्वारा अपनी समस्या से उपायुक्त राजेशवरी बी को अवगत कराया गया। जिस पर उन्होंनें कहा कि जिले के किसान अपनी समस्या को अपने पास ही सीमित नहीं रखे बल्कि उसे बताए ताकि उसका समाधान किया जा सके। बैठक में वितीय वर्ष 2020-21 के प्रस्ताव पर विचार विमर्श के उपायुक्त द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। किसानों को हित के लिए संचालित अन्य योजनाओं को कारगर ढंग से संचालित करने के लिए उपायुक्त द्वारा पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे


कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075


दिनांक- 15 जून 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-485

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में "गहन जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह" अभियान की बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि दुमका जिले में एक साथ सभी शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में गहन जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत 40 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के गहन जांच किए जाएंगे। जिसमें उच्च रक्तचाप डायबिटीज सांस संबंधी बीमारी एवं टीवी के संदेश पद मामले लीवर संबंधी समस्या मुंह का कैंसर कुष्ठ रोग अत्याधिक मोटापा सहित अन्य बीमारी के लक्षणों की जांच की जाएगी। इस अभियान को सहिया, एएनएम एवं सीएचओ के माध्यम से संचालित किया जाएगा। यह अभियान पूरे 1 सप्ताह के लिए चलाया जाएगा। 18 जून से इस अभियान का शुभारंभ होना है। उपायुक्त ने सिविल सर्जन को कहा कि गहन जांच हेतु स्थल निर्धारित कर सुनिश्चित करें। प्रचार प्रसार किया जाए। उन्होंने कहा कि माइकिंग लगातार छह दिनों तक चलाया जाए जिसमें 1 से 4 दिन स्वास्थ्य सर्वे 40 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को सहिया द्वारा अपने विषयक एवं पांचवे छटे दिन गहन जांच एएनएम एवं सीएचओ द्वारा विषयक होगा। उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी ग्राम स्तर पर प्रचार प्रसार करने हेतु सखी मंडल के साथ सामाजिक दूरी बनाते हुए बैठक करेंगे। उपायुक्त ने कहा कि 19 जून से 21 जून तक इस अभियान के दौरान सहिया अपने गाँव के प्रत्येक घर का भ्रमण सर्वे हुतु करेंगी एवं फॉर्म A भरेंगी। तीन दिनों के सर्वे के आधार पर सहिया अपने क्लस्टर की सहिया साथी के माध्यम से 40 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों की सूची अपने एएनएम को प्रदान करेगी। 22 जून से 24 जून तक 40 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों की जांच की प्रक्रिया की जाएगी। बैठक में प्रशिक्षु आईएएस दीपक दुबे, सिविल सर्जन व अन्य उपस्थित थे


कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



दिनांक- 15 जून 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-484


उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में सीमा सड़क संगठन समिति के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने बताया कि दूसरी ट्रेन 16 जून यानी मंगलवार को शाम 7 बजे श्रमिकों को लेह लद्दाख एवं अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में ले जाने के लिए रवाना होगी। मंगलवार को जाने वाली ट्रेन में दुमका जिला से लगभग 1000 श्रमिक होंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया कि श्रमिकों के खाने पीने की व्यवस्था की जाए। ट्रेन में उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसका पहले से ही तैयारी कर ली जाए। रेलवे स्टेशन पर मेडिकल एवं सुरक्षा बल की टीमों को प्रतिनियुक्त किया जाए।
प्रखंड कार्यालय में सभी इच्छुक श्रमिकों का श्रम विभाग द्वारा रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। उपायुक्त ने श्रम विभाग के पदाधिकारी को निदेश दिया कि कोई भी श्रमिक बिना रजिस्ट्रेशन के सीमावर्ती क्षेत्रों में नहीं जाएंगे। श्रमिकों के लिए जिला स्तरीय हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाए। इससे श्रमिक जिला प्रशासन के संपर्क में रहेंगे। उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर वो हेल्पलाइन नंबर पर तुरंत सम्पर्क कर जानकारी दे एवं ले सकेंगे। 

बैठक में प्रशिक्षु आईएएस दीपक कुमार दुबे, अपर समाहर्त्ता सुनिल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो डीआरडीए निदेशक विनय कुमार सिंकू ,बीआरओ के प्रतिनिधि व अन्य उपस्थित थे।

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075


Sunday, 14 June 2020

दिनांक- 13 जून 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-483

■ माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर कर ट्रेन को रवाना किया...

■ संथाल परगना से 1600 से अधिक श्रमिकों को लेह लद्दाख के लिए रवाना किया गया...

■ सरकार श्रमिकों के हित एवं कल्याण के लिए संवेदनशील है__सीएम हेमंत सोरेन

■ सरकार ने हवाई चप्पल पहने वाले मजदूरों को भी हवाई जहाज से लाने का कार्य किया है...श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता

माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा लेह एवं लद्दाख ले जा रही श्रमिकों के एक विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर विदा किया।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन श्रमिकों को संबोधन करते हुए कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है। इस राज्य से बड़े पैमाने पर श्रमिक भाई कठिन एवं दुर्गम क्षेत्र में कार्य करने जा रहे है। देश एवं देश की सीमा को बहुमूल्य योगदान देने जा रहे हैं। पहले भी मजदूर कार्य करने जाते लेकिन इसका कोई अकड़ा नहीं होता था कि मजदूर किस क्षेत्र में कार्य करने जा रहे हैं। लेह लद्दाख में मजदूर जहां जा रहे हैं वहां सामान्य जीवन व्यतीत करना बहुत मुश्किल होता है। ऐसे जगहों पर हमारे मजदूर हमेशा से कार्य करते आ रहे हैं।
पूरे देश में कोरोना संक्रमण फैला है इस संक्रमण के दौरान पता चला कि हमारे राज्य से इतने बड़े पैमाने में मजदूर दूसरे राज्यों में रोजगार की तलाश में जाते थे। झारखंड, बिहार, बंगाल एवं यूपी जैसे इलाको के किसी भी सरकार को यह मालूम नहीं था कि कितनी बड़ी संख्या में उनके लोग रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में पलायन करते हैं।
यही इस देश की खूबसूरती है कि अलग अलग राज्यों के लोग दूसरी जगहों पर जाकर के देश के विकास में अपना योगदान देते हैं। कोरोना संक्रमण के दौरान लोगों का जो पलायन शुरू हुआ मुझे लगता है कि देश की आजादी के बाद ऐसा पलायन कभी नहीं हुआ। कोरोना महामारी के दौरान मजदूरों को बहुत कठिनाई हुई। मजदूरों के प्रति हमें संवेदना प्रकट करनी चाहिए। झारखंड देश का पहला राज्य है जो अपने लोगों को बुलाने के लिए भारत सरकार से अनुमति ली और अपने लोगों को घर बुलाया। दूर दराज में फंसे प्रवासी मजदूरों को भी लाने का कार्य हवाई जहाज से किया गया। दूर दराज फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए राज्य में कंट्रोल रूम बनाया गया ताकि लोग वहां संपर्क कर अपने बारे में जानकारी दें और उन्हें घर लाया जा सके। कंट्रोल रूम में लोग 24×7 कार्यरत थे और आज भी हैं। जो कोरोना संक्रमण के दौरान होने वाली समस्याओं को सुनते हैं एवं उनके लिए विधिसम्मत कार्रवाई करते हैं। विभिन्न प्रांतों में फंसे मजदूरों को लाने के लिए नोडल ऑफिसर भी बनाए गए जो बाहर के मजदूरों को लाने का एवं यहां फंसे मजदूरों को भेजने का कार्य करते हैं। 
लेह एवं लद्दाख जा रहे श्रमिकों के प्रति हम संवेदनशील हैं। और सरकार उनके हित के लिए कार्य करेगी। बिचौलिया मजदूरों के हको को मार लेते थे। इन बिचौलियों के गैंग को जड़ से उखाड़ फेकने का कार्य सरकार कर रही है।
मैं भी मजदूर,किसान का बेटा हूँ आने वाले समय में कोई भी मजदूर एवं किसान का शोषण नहीं होगा। देश के हित में राज्य ने पहला कदम बढ़ाया है।आप भी मजदूरों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलें। श्रमिक भी एक सिपाही की तरह हैं। जो अपने खून पसीने से सीमावर्ती इलाकों में अपना योगदान देते है। अब श्रमिक निर्भीक होकर बाहर काम करें क्योंकि सरकार उनके लिए कार्य कर रही है। कोरोना में भी लोगों को राशन आदि पहुंचाने में झारखंड सरकार अव्वल नंबर पर रही है। आज राज्य एक शांत माहौल के साथ खुद को मजबूत करने में लगा हुआ है। रोजगार के रूप से देखा जाए तो भी राज्य बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के साथ मिलकर मजदूरों को रोजगार देने का कार्य कर रही है। यहां के मजदूर काम करने जाएं तो सम्मानजनक तरीके से जाएं और सम्मानजनक तरीके से वापस आए। राज्य के साथ-साथ देश के विकास में भी हम अपनी भूमिका निभाए।

इस दौरान श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि कोरोना संक्रमण में झारखंड सरकार ने बाहर फंसे प्रवासी मजदूरों को लाने का कार्य जो कार्य किया वह बिल्कुल सराहनीय है। ट्रेन एवं हवाई जहाज के माध्यम से मजदूरों को लाने का सिलसिला जारी रहा।उन्होंने कहा कि जो भी मजदूर रोजगार के लिए जाना चाहते हैं वह अपना निबंधन अवश्य कराएं। जो भी आपका मानदेय होगा वह आपके खाते में दिया जाएगा। बीच में कोई बिचौलिया नहीं होगा तो कोई ठग नहीं होगा। सरकार का लक्ष्य है कि हर व्यक्ति को रोजगार मिले और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई जहाज के माध्यम से अपने घर पहुंचाने का कार्य किया है राज्य सरकार जो कहती है वह करती है।आज पूरा देश की जनता सरकार द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा कर रही है।

इस दौरान शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक नलिन सोरेन ने कहा कि आज बहुत खुशी का दिन है कि हमारे मजदूर पूरे सम्मानजनक रूप से लेह लद्दाख काम करने जा रहे हैं। सरकार ने यह बहुत अच्छा निर्णय लिया है कि मजदूरों का रजिस्ट्रेशन श्रम विभाग द्वारा करा कर लेह लद्दाख काम के लिए भेजा जाए। लेह लद्दाख जाने वाले श्रमिक भईयों को मैं शुभकामनाएं देता हूं कि वह वहां जाए और अपने कार्य को अच्छे तरीके से करें और देश के विकास में अपना योगदान दें।

एडीजी अनिल कुमार ने कहा कि सीमा रोड संगठन सड़क निर्माण का कार्य करता है। पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहां सड़क निर्माण में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सड़क निर्माण राज्य,देश एवं किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। देश की सुरक्षा में भी सड़क निर्माण अहम भूमिका निभाती है। झारखंड के श्रमिकों का सीमा सड़क संगठन में एक बहुत बड़ा योगदान है। सीमा रोड संगठन हमेशा झारखंड के श्रमिकों के कार्यों की प्रशंसा की है। यहां के श्रमिक सीमा रोड संगठन के साथ हमेशा कंधा से कंधा मिलाकर चलते हैं।

संथाल परगना से 1600 से अधिक श्रमिकों को लेह लद्दाख के लिए रवाना किया गया। एवं दुमका जिला से 1329 लोगों को भेजा गया।

इस दौरान श्रम विभाग के प्रतिनिधि एवं बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के प्रतिनिधि के बीच माननीय मुख्यमंत्री एवं माननीय श्रम मंत्री की उपस्थिति में टर्म्स ऑफ़ रेफरेंस हस्ताक्षर किए गए।
कार्यक्रम स्थल पर पारंपरिक रीति-रिवाज माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन एवं सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।
इस दौरान प्रधान सचिव अरुण कुमार एक्का सहित जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में श्रमिक उपस्थित थे।

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075














दिनांक- 13 जून 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-482

इन्हें किया गया सम्मानित...

दुमका रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने नौखेता पंचायत प्रखंड रामगढ़ के मनरेगा योजना में शत-प्रतिशत प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने संबंधी उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी रामगढ़ साइमन मरांडी, परियोजना पदाधिकारी चंद्रशेखर पांडेय,प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संजीव प्रसाद,प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी प्रभावती संगीता सोरेन,मुखिया अर्जुन पुजहर,पंचायत सचिव भईयाराम हांसदा,ग्राम रोजगार सेवक संतोष कुमार को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



दिनांक- 12 जून 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-481

सीमा सड़क संगठन द्वारा लेह लद्दाख एवं अन्य सीमा क्षेत्रों में सड़क निर्माण की गतिविधियों के लिए इच्छुक श्रमिकों का चयन कर रेल मार्ग द्वारा ले जाया जा रहा है। दुमका रेलवे स्टेशन से 13 जून यानि शनिवार को एक विशेष ट्रेन से इन्हें ले जाया जायेगा। इस संबंध में रेलवे स्टेशन परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर श्रमिकों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने श्रमिकों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सरकार के प्रयास से हवाई जहाज के माध्यम से लेह एवं लद्दाख में फंसे श्रमिकों को दुमका लाया गया। इससे यह साफ प्रतीत होता है कि राज्य सरकार श्रमिकों की चिंता करती है। उनका पूरा ख्याल रखती है। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के आने के बाद यह जानकारी प्राप्त हुई की कार्य करने के दौरान बिचौलियों के द्वारा उनका शोषण किया जाता है एवं उनका हक छीना जाता है। अब ऐसा बिल्कुल नहीं होगा। आपका जो भी मानदेय होगा वह सीधे आपके खाते में भेजा जाएगा।आपके वेतन पर पूरा हक आपका होगा।कोई भी बिचौलिया आपका हक नहीं मार सकता है इसके लिए राज्य सरकार एवं श्रम विभाग कार्य कर रही है।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि देश के सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क की कमी है।उन क्षेत्रों में सड़क बनाना बहुत ही कठिन कार्य है और इस दुर्गम क्षेत्रों में आपके द्वारा किए जाने वाला योगदान देश हित में काफी महत्वपूर्ण होगा।कार्य करने के दौरान आपको हर जरूरी सुविधा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बॉर्डर के जवानों की तरह ही आप सीमा क्षेत्रों में तैनात रहेंगे इस दौरान आपके परिवार जनों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं है इसका भी ध्यान रखा जाएगा आपके योगदान से निश्चित रूप से राष्ट्र सुरक्षा और भी मजबूत होगी।

बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के प्रतिनिधि ने संबोधित करते हुए कहा कि बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन भारतवर्ष का एक महत्वपूर्ण एजेंसी है,जो रोड कंस्ट्रक्शन के कार्य में लगी हुई है इसका मुख्य कार्य सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क निर्माण करना है। मुझे खुशी है कि झारखंड राज्य एवं दुमका के श्रमिकों का योगदान इस कार्य में काफी सराहनीय रहा है यहाँ के श्रमिक भईयों द्वारा दुर्गम स्थानों में किया गया मेहनत कभी नहीं भुलाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वर्ष 1970 से दुमका एवं अन्य स्थानों के समीप बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन से जुड़े हुए हैं। देश के उत्थान में सेना के उत्थान में तथा सीमावर्ती क्षेत्रों के उत्थान में आपका योगदान सराहनीय है। उन्होंने कहा कि जो भी सुविधाएं कार्य के दौरान दी जाती है वह सारी सुविधाएं आपको दी जाएंगी।आपको खाने एवं रहने की सुविधा भी दी जाएगी साथ ही साथ आपके निवास स्थान से कार्य स्थल तक जाने के लिए वाहन की व्यवस्था रहेगी।आपका निर्धारित मानदेय सीधे आपके खाते में भेजा जायेगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संबंधित समस्या के लिए डॉक्टरों की टीम हमेशा उपलब्ध रहेगी साथ ही साथ पूर्व में कई बार आपात स्थिति में बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा हेलीकॉप्टर के माध्यम से भी इलाज के लिए श्रमिक भईयों को चंडीगढ़ भेजा गया है।

जिला का कोई भी इच्छुक व्यक्ति सरकारी संगठन बॉर्डर रोड आर्गेनाइजेशन में कार्य करना चाहता है, वह अपने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर निबंधन करवा सकते है। संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी मनोनीत किया गया है। श्रमिक को शारीरिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक है। सरकार के संगठन बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन द्वारा श्रमिको का निबंधन किया जाएगा। प्रत्येक श्रमिक को निबंधन कर उन्हें लेबर कार्ड प्रदान किया जाएगा।


कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075