Sunday, 7 June 2020

दिनांक- 5 जून 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-464

विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 के प्रसार के मद्देनजर पोर्ट ब्लेयर अंडमान निकोबार द्वीप समूह में फंसे दुमका जिले के प्रवासी श्रमिकों को लेकर एक विशेष विमान रांची पहुंची।उक्त विमान से आने वाले कुल 97 श्रमिक बस के माध्यम से दुमका पहुँचे।उनमें 94 लोग दुमका जिला के रहने वाले थे तथा दिनाजपुर (वेस्ट बंगाल) के 2 एवं पाकुड़ जिला के 1 लोग रहने वाले थे।रांची से दुमका लाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा बस की व्यवस्था की गई थी। सभी को बस के माध्यम से दुमका लाया गया तथा आउटडोर स्टेडियम में उनके स्वास्थ्य की जांच की गई।

94 लोगों में काठीकुंड प्रखंड के 1,शिकारीपाड़ा प्रखंड के 2,रानेश्वर प्रखंड के 12,जामा प्रखंड के 29 तथा मसलिया प्रखंड के 50 लोग थे।सभी को 14 दिनों के लिए कोरेनटाइन किया गया है।

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075


No comments:

Post a Comment