दिनांक- 5 जून 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-465
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सर्किट हाउस में उपायुक्त राजेश्वरी बी, उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, प्रशिक्षु आईएएस अभिजीत सिन्हा द्वारा पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त राजेशवरी बी ने जिलावासियों को पर्यावरण को हरा-भरा रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हमारे चारों ओर का कवच पर्यावरण है। वातावरण का संतुलित होना ही सुरक्षित पर्यावरण की नींव है। यहाँ की जनजाति प्रकृति पूजक है। जल, जंगल और जमीन दुमका की संस्कृति का आधार है। हमारे ग्रामीण क्षेत्र के लोग जागरूक और समझदार हैं।
इसी क्रम में उन्होंने कहा कि कोरोना ने पूरे विश्व की दिशा और दशा को बदल दिया है। उन्होंने कहा कि आपदा की इन परिस्थितियों में हर व्यक्ति को सजग और सतर्क रहने की आवश्यकता है। बहुत ही जरुरी हो तो ही घरों से निकले। आगे उन्होंने कहा कि अभी समय है अनुशासन का पालन करें। अनुशासन में रहे तो आप कोरोना को हरा पाएंगे। जिले में प्रकृति का मनोरम सौंदर्य देखने को मिलता है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत जिले में महत्वकांक्षी योजनाएं संचालित हैं। इसके तहत "पानी रोको पौधा रोपो" अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने पर हानि आपको और समाज दोनों को ही होगी। इसके साथ ही कुछ सावधानियां जो हमे सुरक्षित रख सकती हैं, उनका पूर्ण पालन किया जाना चाहिए। इस अवसर पर अन्य वरीय पदाधिकारियों ने भी दुमका के पर्यावरण के हित मे संदेश दिया।
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment