Wednesday 10 June 2020

दिनांक- 8 जून 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-468


समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में सीमा सड़क संगठन समिति के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में लेह लद्दाख से लौटे श्रमिकों के विषय में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। लेह लद्दाख से लौटने के उपरांत दुमका के श्रमिकों द्वारा प्राप्त शिकायतों पर सीमा सड़क संगठन के प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श किया गया। उपायुक्त ने संगठन के प्रतिनिधियों को निदेश दिया कि सरकार द्वारा श्रमिकों के कल्याण के लिए बनाई गई नियमावली का सख्ती से अनुपालन कराएं। श्रमिक राज्य एवं देश के हित के लिए कार्य करते हैं। उनके कार्य की हमें सराहना करनी चाहिए। उपायुक्त ने कहा कि जो शिकायते श्रमिकों द्वारा प्राप्त हुई हैं उनका जल्द से जल्द निष्पादन किया जाए। 
बैठक में उप विकास आयुक्त, शेखर जमुआर, प्रशिक्षु आईएएस अभिजीत सिन्हा, प्रशिक्षु आईएएस दीपक कुमार दुबे, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए राजेश राय एवं अन्य पदाधिकारी सहित सीमा सड़क संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment