Wednesday, 10 June 2020

दिनांक- 8 जून 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-470

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने लेह लद्दाख से लौटे श्रमिकों का जाना हाल-चाल...

श्रमिकों ने कहा-विश्वास नहीं होता कि हम अपने घर पहुंच चुके हैं...

श्रमिकों ने कहा-सरकार तथा जिला प्रशासन को हम सभी तहे दिल से धन्यवाद देते हैं...


देर रात्रि आउटडोर स्टेडियम पहुँचकर उपायुक्त ने प्रवासी श्रमिकों से जाना हाल चाल...

आउटडोर स्टेडियम पहुंचकर देर रात्रि को उपायुक्त राजेश्वरी बी ने लेह लद्दाख से लौटे श्रमिकों का हालचाल जाना। उपायुक्त ने श्रमिकों से बातचीत की एवं यात्रा के दौरान हुई परेशानियों की जानकारी प्राप्त की। श्रमिकों ने कहा कि राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा हमें घर तक लाने के लिए जो भी व्यवस्था की गई है,उसकी प्रशंसा शब्दों में नहीं की जा सकती है।हम सभी तहे दिल से राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हैं।श्रमिकों ने कहा कि हमें विश्वास नहीं होता कि हम अपने घर पहुंच चुके हैं ।

विशेष विमान से रांची पहुँचे प्रवासी श्रमिक...

प्रवासी श्रमिकों को अपने घर तक लाने के लिए एक विशेष विमान रांची पहुंची। बस के माध्यम से कुल 55 श्रमिक दुमका पहुंचे।आउटडोर स्टेडियम में उनके स्वास्थ्य की जांच की गई।इनमें दुमका के मसलिया प्रखंड के 21,रानीश्वर प्रखंड के 18,शिकारीपाड़ा प्रखंड के 3,दुमका प्रखंड के 6 कुल 48 श्रमिक रहने वाले थे। वही पाकुड़ जिला के 3, शिवड़ी वेस्ट बंगाल के 3,जामताड़ा जिला के 1 श्रमिक रहने वाले थे।स्वास्थ्य जांच के उपरांत सभी श्रमिकों को 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया।

सरकार तथा जिला प्रशासन को वास्तव में हमारी चिंता है...

आसनबनी पंचायत के रहने वाले जोना टूडू कहते हैं की जब मुझे यह पता चला कि हवाई जहाज के माध्यम से मैं घर जाऊंगा तो मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा था,लेकिन मैं आज यह यकीन के साथ कह सकता हूं कि सरकार तथा जिला प्रशासन वास्तव में हमारी चिंता करती है। मैं सोच भी नहीं सकता था कि मैं अपने घर तक (इस समय में जब पूरे देश में को रोना महामारी फैली हुई है) पहुंच पाऊंगा,लेकिन आज यह लगता है कि हमारा हर सपना पूरा हो सकता है।

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment