दिनांक- 19 जून 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-488
उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में बाबा बासुकिनाथ मंदिर प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी के दौरान बाबा बासुकीनाथ मंदिर बंद होने के कारण मंदिर पर आश्रित रहने वाले लोगों के समक्ष आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है। जिला प्रशासन द्वारा बाबा बासुकीनाथ मंदिर पर आश्रित लोगों को मदद पहुंचाने हेतु कार्य किया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि मंदिर कार्यालय के कर्मी के बीच राशन सामग्री वितरित की जाए ताकि लॉकडाउन के दरमियान उन्हें राहत मिल सके। उपायुक्त ने बताया कि बाबा बासुकीनाथ मंदिर बंद होने से तीर्थ पुरोहित, गुमास्ता, नाई फूल विक्रेता, जल विक्रेता आदि काफी लोग प्रभावित हुए हैं। इनमें करीब 550 लोगों को चिन्हित किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा इनकी समस्या को देखते हुए इन्हें राशन उपलब्ध कराया जाएगा। बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो, बाबा बासुकीनाथ मंदिर के प्रतिनिधि व अन्य उपस्थित थे।
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment