Sunday, 21 June 2020

दिनांक- 20 जून 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-489


वैश्विक महामारी कोविड-19 के मद्देनजर 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के संदर्भ में दुमका जिला वासियों से निवेदन है कि वह अपने घर पर ही रह कर योग करें। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए 21 जून को इस बार ऑनलाइन योग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम अंतर्गत योग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दुमकावासी योग करते हुए वीडियो और फोटो जिला प्रशासन के सोशल मीडिया पर भेज सकते हैं। इस प्रतियोगिता में आप सभी अपने घर मे रहकर पूरे परिवार के साथ मिलकर हिस्सा ले। वीडियो और फ़ोटो को शाम 5 बजे तक facebook(dumka administration), twitter(@dumkadc, @dazzlingdumka), whatsapp(9873093084), & instagram(coronamekuchkarona) के माध्यम से भेज सकते है। प्रतिभागियों के मनोबल के लिए जिला प्रशासन द्वारा टी-शर्ट दिया जाएगा।

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment