Thursday 11 June 2020

दिनांक- 10 जून 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-475

■उपायुक्त राजेश्वरी बी के निदेश पर वन स्टॉप सेन्टर ने मनीषा को घर पहुंचाया

■मनीषा के परिजनों ने किया जिला प्रशासन का धन्यवाद

19 वर्षीय मनीषा कोइराला मालवीय नगर दिल्ली से 11 मार्च 2020 को अपने संबंधी के घर गोपीकांदर दुमका आई थी। लेकिन लॉकडाउन के कारण वह दुमका में हीं फस गई। घर जाने के लिए मनीषा कोईराला ने उपायुक्त राजेश्वरी बी एवं जिला प्रशासन से गुहार लगाई । उपायुक्त राजेश्वरी बी ने मनीषा कोईराला को जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती को सुपूर्द किया एवं आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती ने तात्कालिक मनीषा कोईराला को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वन स्टॉप सेंटर में रखा एवं खाने पीने रहने की व्यवस्था की। मनीषा कोईराला ने समाज कल्याण पदाधिकारी को अपने स्वास्थ्य खराब होने की भी सूचना दी। जिसपर जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा अग्रतर कार्रवाई कर मनीषा का इलाज करवाया गया। मनीषा का ईलाज दुमका सदर अस्पताल में किया गया। मनीषा खून की कमी एवं टी बी बीमारी से ग्रसित थी। विभाग द्वारा उन्हें ईलाज एवं आवश्यक सहायता दी गई। पदाधिकारियों द्वारा मनीषा के दिल्ली स्थित घर पर सम्पर्क कर उनके अभिवाहक को सारी जानकारी दी गई। जिसपर उनकी माता द्वारा बताया गया कि वह दिव्यांग है और झारखंड आने में असमर्थ है। एवं उपायुक्त दुमका से उनकी बेटी को दिल्ली भेजवाने का आग्रह भी किया। जिसपर उपायुक्त दुमका ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती को मनीषा कोईराला को उसके घर दिल्ली सकुशल पहुंचाने का निर्देश दिया। 09 जून 2020 को उपायुक्त राजेश्वरी बी के निदेशानुसार एक स्टाफ के माध्यम से पूर्व एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली भेजवाया गया। जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा मनीषा को रास्ते भर का खाने पीने का समान एवं 2000 रूपए नकद देकर उनके परिजनों के पास भेजवाया गया। दिनांक 10.06.2020 उनके अभिभावक द्वारा विभाग को सूचित किया गया कि मनीषा सकुशल सुबह 5 बजे दिल्ली पहुंच गई है एवं यह बताते हुए उनकी माता काफी भावुक हो गई। मनीषा के अभिभावक ने इस नेक कार्य के लिए उपायुक्त दुमका को हृदय से बहुत धन्यवाद दिया एवं समाज कल्याण विभाग के इस कार्य की सराहना की।


कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075


No comments:

Post a Comment