Thursday 11 June 2020

दिनांक- 9 जून 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-472

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि सीमा सड़क संगठन द्वारा लद्दाख उत्तराखंड आदि राज्य के अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्रों में सड़क निर्माण की गतिविधियों के लिए दुमका जिले से इच्छुक श्रमिकों का चयन कर रेल मार्ग द्वारा ले जाया जा रहा है। जिला का कोई भी इच्छुक व्यक्ति सरकारी संगठन बॉर्डर रोड आर्गेनाइजेशन में कार्य करना चाहता है, वह अपने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर निबंधन करवा सकते है। संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी मनोनीत किया गया है। श्रमिक को शारीरिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक है। सरकार के संगठन बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन द्वारा श्रमिको का निबंधन किया जाएगा। प्रत्येक श्रमिक को निबंधन कर उन्हें लेबर कार्ड प्रदान किया जाएगा। लेबर कार्ड में श्रमिक का नाम, पूरा पता एवं हस्ताक्षर की आवश्यकता होगी।  साथ ही इनके मेडिकल आदि की व्यवस्था संगठन द्वारा ही की जाती है। उनकी पूरी वेतन की राशि बॉर्डर रोड आर्गेनाइजेशन द्वारा सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जायेगी। इच्छुक श्रमिक अभिलंब प्रखंड कार्यालय में अपना निबंधन करवा ले। किसी भी बिचौलियों के बहकावे में न आए।

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment