Monday, 15 June 2020

दिनांक- 15 जून 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-486

समाहरणालय सभागार में आत्मा शासकीय निकाय की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त राजेशवरी बी ने की। बैठक में उपायुक्त ने पूर्व की बैठक की योजना को अनुमोदित किया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला कृषि पदाधिकारी से किसानों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण की जानकारी ली एवं किसानों को गुणवता पूर्ण प्रशिक्षण देकर जीवनस्तर में बदलाव लाने की बात कही। उपायुक्त ने कहा कि योजना सिर्फ कागज पर ही नहीं चले बल्कि धरातल पर उतरे एवं किसान इससे पूरी तरह से लाभान्वित हो। उपायुक्त ने कहा कि गु्रप बनाए गए किसानों को बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। बैठक में किसानों के द्वारा अपनी समस्या से उपायुक्त राजेशवरी बी को अवगत कराया गया। जिस पर उन्होंनें कहा कि जिले के किसान अपनी समस्या को अपने पास ही सीमित नहीं रखे बल्कि उसे बताए ताकि उसका समाधान किया जा सके। बैठक में वितीय वर्ष 2020-21 के प्रस्ताव पर विचार विमर्श के उपायुक्त द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। किसानों को हित के लिए संचालित अन्य योजनाओं को कारगर ढंग से संचालित करने के लिए उपायुक्त द्वारा पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे


कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075


No comments:

Post a Comment