Monday 15 June 2020

दिनांक- 15 जून 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-485

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में "गहन जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह" अभियान की बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि दुमका जिले में एक साथ सभी शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में गहन जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत 40 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के गहन जांच किए जाएंगे। जिसमें उच्च रक्तचाप डायबिटीज सांस संबंधी बीमारी एवं टीवी के संदेश पद मामले लीवर संबंधी समस्या मुंह का कैंसर कुष्ठ रोग अत्याधिक मोटापा सहित अन्य बीमारी के लक्षणों की जांच की जाएगी। इस अभियान को सहिया, एएनएम एवं सीएचओ के माध्यम से संचालित किया जाएगा। यह अभियान पूरे 1 सप्ताह के लिए चलाया जाएगा। 18 जून से इस अभियान का शुभारंभ होना है। उपायुक्त ने सिविल सर्जन को कहा कि गहन जांच हेतु स्थल निर्धारित कर सुनिश्चित करें। प्रचार प्रसार किया जाए। उन्होंने कहा कि माइकिंग लगातार छह दिनों तक चलाया जाए जिसमें 1 से 4 दिन स्वास्थ्य सर्वे 40 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को सहिया द्वारा अपने विषयक एवं पांचवे छटे दिन गहन जांच एएनएम एवं सीएचओ द्वारा विषयक होगा। उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी ग्राम स्तर पर प्रचार प्रसार करने हेतु सखी मंडल के साथ सामाजिक दूरी बनाते हुए बैठक करेंगे। उपायुक्त ने कहा कि 19 जून से 21 जून तक इस अभियान के दौरान सहिया अपने गाँव के प्रत्येक घर का भ्रमण सर्वे हुतु करेंगी एवं फॉर्म A भरेंगी। तीन दिनों के सर्वे के आधार पर सहिया अपने क्लस्टर की सहिया साथी के माध्यम से 40 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों की सूची अपने एएनएम को प्रदान करेगी। 22 जून से 24 जून तक 40 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों की जांच की प्रक्रिया की जाएगी। बैठक में प्रशिक्षु आईएएस दीपक दुबे, सिविल सर्जन व अन्य उपस्थित थे


कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment