Monday 1 June 2020

दिनांक- 30 मई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-450

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची में लेह लद्दाख, करगिल एवं जम्मू कश्मीर से हवाई जहाज के जरिये लौटे प्रवासी मजदूर। जिसमें दुमका जिला के 40 प्रवासी मजदूर शामिल थे। ये सभी मजदूर लेह-करगिल और बटालिक सेक्टर में बॉर्डर रोड आर्गेनाइजेशन (बीआरओ) की ओर से कराए जा रहे निर्माण कार्य में जुटे थे। इन मजदूरों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से घर वापसी में मदद करने के लिए अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार लेह प्रशासन के संपर्क में थे। जिसके बाद झारखंड सरकार द्वारा उन्हें प्लेन से झारखंड लाने की व्यवस्था की गई। 

रांची एयरपोर्ट से बस के माध्यम से प्रवासी मजदूरों को दुमका लाया गया जिसमें कुछ मजदूर अन्य जिले के भी थे। इसमें 40 प्रवासी मजदूर दुमका के अलग-अलग प्रखंड के थे। जिसमें लेह लद्दाख से मसलिया प्रखंड के 9, रानीश्वर प्रखंड के 4, शिकारीपाड़ा प्रखंड के 1 लोग आए। करगिल एवं जम्मू कश्मीर से गोपीकांदर प्रखंड के 11, एवं काठीकुंड प्रखंड के 15 लोग आए। प्रवासी मजदूरों के दुमका पहुंचते ही जिला प्रशासन द्वारा उनका स्वास्थ्य जांच किया गया। इस बीच जिला प्रशासन के अधिकारियों ने प्रवासी मजदूरों से बातचीत की। मजदूरों ने बताया कि हवाई जहाज से घर भेजा जाएगा, सुनकर यकीन नहीं हुआ लेकिन आज घर पहुंचकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धन्यवाद एवं सदा आभारी रहने की बात कही। स्वास्थ विभाग द्वारा सभी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। एयरपोर्ट में ही होम कोरंटाइन का मुहर लगाकर उन्हें रवाना किया गया था। इसके बाद मजदूरों को उनके घर भेजा गया। इसी बीच प्रवासी मजदूर रमेश्वर देहरी ने बताया कि उन्होंने अब तक हवाई जहाज नजदीक से नहीं देखा था। कभी सोचते भी नहीं थे कि हवाई जहाज पर यात्रा कर पाएंगे। यह मौका मिला, लेकिन संकट की घड़ी में। प्लेन ने उड़ान भरी तो बहुत मजा आया। दो महीने के इंतजार के बाद अब घर पहुंच गए तो ऐसा लग रहा है मानो स्वर्ग पहुंच गए। रोजी-रोटी की जुगाड़ में किसी प्रकार ट्रेन व बस के सहारे लेह तक पहुंचे थे। प्लेन से लौटेंगे ये सोचा नहीं था।

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment