Sunday 7 June 2020

दिनांक- 6 जून 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-467

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने वर्किंग वीमेन होस्टल में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर, हिजला का निरीक्षण किया। इस क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे 39 लोगों का सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया था। जांच में 32 लोगों का रिपोर्ट आया है। सभी नेगेटिव पाए गए। सभी लोगों को आज होम क्वॉरेंटाइन के लिए भेजा गया। सभी लोग हिमाचल के एक हेलमेट बनाने वाली कंपनी में कार्य करते थे।
उपायुक्त ने होम कोरेंटिन में जा रहे लोगों से कहा कि घर जाने के उपरांत सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए स्वच्छता पर ध्यान दें। जिले में ही रहकर कार्य करें। प्रशासन आपके लिए रोजगार की व्यवस्था कर रही है। जल्द ही रोजगार का अवसर आप सभी को मिलेगा। उपायुक्त ने लोगों से क्वॉरेंटाइन सेंटर में किए गए व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। 
लोगों ने उपायुक्त को धन्यवाद देते हुए कहा की क्वॉरेंटाइन सेंटर में हमें अच्छा माहौल मिला। समय पर भोजन, पानी आदि की व्यवस्था है। हमें किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हुई। इसके लिए हम सभी जिला प्रशासन को धन्यवाद करते हैं।

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075


No comments:

Post a Comment