Thursday, 4 June 2020

दिनांक- 4 जून 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-462

प्रवासी श्रमिकों को अपने घर में ही रोजगार उपलब्ध कराने के लिये जिला प्रशासन प्रतिबद्ध...

प्रवासी श्रमिकों को इनकी विधा/दक्षता के अनुरूप जिला प्रशासन, दुमका द्वारा पूर्ण संवेदनशीलता के साथ विभिन्न विभागों से संचालित योजनाओं के माध्यम से नियोजित करने के साथ-साथ उनके कौशल उन्मुखीकरण हेतु प्रशिक्षण प्रदान करने के उपरान्त स्वरोजगार एवं आजीविका वर्द्धन हेतु ऋण, अनुदान, मशीनरी आदि उपलब्ध कराने का कार्य तत्परतापूर्वक कर रही है। इच्छुक निजी संस्थान, आउटसोर्सिंग एजेन्सी, कन्सल्टेन्सी फर्म, संवेदक अपने आवश्यक्तानुसार एवं व्यवसाय के अनुरूप श्रमिक के नियोजन हेतु भोलानाथ गुप्ता, जिला प्रबंधक, जे0एस0एल0पी0एस0, दुमका ईकाई, मोबाईल संख्या- 9430795357 एवं रवि रंजन, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, दुमका, मोबाईल संख्या- 9835373300 से सम्पर्क कर सकते हैं। विधावार श्रमिकों की विस्तृत सूची दुमका जिले के वेबसाईट www.dumka.nic.in पर उपलब्ध है।

सभी निजी संस्थान, आउटसोर्सिंग एजेन्सी, कन्सल्टेन्सी फर्म, संवेदक को सूचित करना है कि विभिन्न प्रांतों से दुमका जिला में आए प्रवासी श्रमिकों को विभिन्न विधा अथवा क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव प्राप्त है एवं उन्हें वर्तमान में रोजगार की आवश्यकता है। 

वर्तमान में दुमका जिला में उपलब्ध श्रमिकों की संख्या विधावार ट्रेड वाइज निम्नवत् है:-

दर्जी/सिलाई मशीन आॅपरेटर- 347, राज मिस्त्री/सहायक राज मिस्त्री- 1515, बिजली मिस्त्री- 189, जेनरल ड्युटी सहायक- 101, वेल्डिंग मिस्त्री- 235, ब्लड बैंक तकनीशियन- 08, काॅल सेन्टर में सेवा- 34, मेकेनिक- 68, आई0टी0 हेल्प डेस्क संचालक- 21, मेडिकल जाँच घर में तकनीशियन- 12, कुरियर सेवा में कार्यरत- 31, आॅपरेशन थियेटर में तकनीशियन- 05, कम्प्यूटर और उसके सहायक उपकरणों का मिस्त्री/तकनीशियन- 25, वेल्डर- 199, दवाखाना सहायक- 06, कार/मोटरसाईकिल सर्विसिंग- 17, सुरक्षा प्रहरी- 280, टैली शिक्षा प्राप्त एकाउण्टेन्ट- 05, खाद्य एवं पेय पदार्थों से जुड़ी सेवाओं में कार्यरत- 67, मेडिकल रिकार्ड तकनीशियन- 12, बार टेन्डर- 30, सुविधा प्रबंधन सेवा में कार्यरत- 26, खुदरा बिक्री सहायक- 229, फिटर (लेथ वर्क का काम)- 79, मोबाईल फोन मरम्मति- 110, कम्प्यूटर नियंत्रित मशीन (सी0एन0सी0 आॅपरेटर)- 91, गोदाम में अनाज/माल छंटाई का काम- 505, ड्राईवर सह मिस्त्री- 126, घरेलु बिजली उपकरण मिस्त्री- 69, गोदाम में स्टोरकीपर/माल भेजने का काम- 359, धातु चदरा से अलमीरा, बक्सा आदि बनाने का काम- 62, रेडियोलाॅजी तकनीशियन- 06, खुन सैंपल कलेक्ट करना, जाँच घर में काम- 11, सहायक नर्स- 07, एकाउण्टेन्ट- 18, व्यवसायिक चिकित्सक सहायक (ओ0टी0 तकनीशियन)- 53, मशीन द्वारा फैब्रिक कटाई- 85, सेन्ट्रल एयर कन्डीशन मशीन/तकनीशियन- 10, इलेक्ट्राॅनिक मशीन सोल्डिंग तकनीशियन- 16, एयर कन्डीशन मिस्त्री- 10, वेटर- 162, प्लम्बर- 35, सोलर पैनल इन्स्टाॅलर- 04, एक्स-रे तकनीशियन- 04, रसोईया/हलवाई- 391, पेन्टर/सहायक पेन्टर- 120, डायलेसिस तकनीशियन- 13, बढ़ई- 82, ब्यूटी पार्लर सहायक- 19, अनस्किल्ड- 2260

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment