Wednesday, 17 June 2020

दिनांक- 16 जून 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-487

श्रमिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया गया मंगलवार के ट्रेन को स्थगित... उपायुक्त राजेश्वरी बी

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता के दौरान उपायुक्त ने बताया कि श्रमिकों की सुरक्षा को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा 16 जून यानी मंगलवार को लेह लद्दाख एवं अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में जाने वाली ट्रेन को स्थगित किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सीमा सड़क संगठन से लगातार संपर्क में है। आपस में समन्वय स्थापित करने उपरांत राज्य सरकार का अनुमोदन प्राप्त होते ही श्रमिकों को ले जाने वाली दूसरी ट्रेन को रवाना किया जाएगा। जिले के सभी प्रखंड कार्यालय में श्रमिक लगातार निबंधन करवा रहे हैं। आज पूरे संथाल परगना से लगभग 1600 श्रमिकों को भेजा जाना था। जिसमें दुमका जिला से 962 श्रमिकों को शामिल किया गया था। 

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment