Wednesday 3 June 2020

दिनांक- 3 जून 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-459

उपायुक्त राजेशवरी बी की अध्यक्षता में आत्मा शासकीय निकाय की बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सरकार के माध्यम से संचालित हो रही योजनाओं का लाभ किसानों को मिलें ताकि किसान आत्मनिर्भर हो सकें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सिर्फ बिचैलिए जैसे किसानों को इसका लाभ नहीं दें। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सरकारी योजनाओं का लाभ गरीब तबके के किसानों को भी मिले। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सबसे पहले पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुपालन की समीक्षा की। बैठक के दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राशि का सही तरीके से उपयोग कर किसानों को फायदा पहुंचाएं। उन्होंने आत्मा के माध्यम से संचालित हो रही योजनाओं को विशेष कर चलाने एवं यहां के किसानों को लाभ देने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि कृषि मित्र कार्य में लापरवाही न बरते इसका विशेष ध्यान रखे। 


कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075


No comments:

Post a Comment