Tuesday, 2 June 2020

दिनांक- 01 जून 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-453

पिछले दिनों सोशल मीडिया के माध्यम से मोहित कुमार नाम के युवक ने जमीन संबंधित मामले को लेकर सामूहिक आत्मदाह करने जैसी बातें पोस्ट की थी।उक्त मामले पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त राजेश्वरी बी ने दोनों पक्षों को बुलाकर पूरे मामले की जानकारी प्राप्त की।मोहित कुमार के पिता सरकारी पीडीएस दुकान चलाते है।उन्होंने सामूहिक आत्मदाह करने की खबर को पूरी तरह से गलत बताया है।उन्होंने उपायुक्त को बताया कि ऐसी कोई भी बात नहीं है।
भूमि संबंधित विवाद मोहित कुमार एवं विवादित भूमि के खतियानी रैयत के वंसज के बीच है।उपायुक्त ने सभी संबंधितों को न्यायालय की शरण मे जाने की सलाह दी है।उन्होंने कहा कि आवेश में आकर किसी भी तरह के गलत फैसले -गलत कदम नहीं उठायें।जिला प्रशासन नियमानुसार हर संभव मदद करेगी।उपायुक्त ने मोहित कुमार के क्षतिग्रस्त मकान की मरम्मती के लिए आपदा प्रबंधन से सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया है।
उपायुक्त ने जिला प्रशासन के भी अधिकारियों को पूरे मामले की जांच करने का निर्देश दिया है।

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment