Friday, 26 June 2020

दिनांक- 25 जून 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-496

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने सहारा,जरमुंडी,हरिपुर तथा नोनीहाट लैम्प्स में आयोजित कार्यक्रम में 50 प्रतिशत अनुदानित मूल्य पर धान बीज का वितरण किया। बड़ी संख्या में किसानों ने कृषि मंत्री से धान बीज प्राप्त किया।इस दौरान बासुकिनाथ मंदिर के पश्चिमी द्वार पर मन्दिर प्रबंधन के द्वारा राहत सामग्री वितरण शिविर आयोजित किया गया। 
कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित के लिए काफी काम कर रही है। परंपरागत खेती के साथ ही किसानों को बकरी पालन, गौ पालन, मछली पालन, मुर्गी पालन, मशरूम व शहद उत्पादन आदि से जोड़ा जा रहा है। ताकि किसानों की आमदनी में इजाफा हो सके। उन्होंने बताया कि झारखंड में कृषि क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं। प्रकृति से वरदान मिला है कि अलग-अलग जिलों में भिन्न-भिन्न प्रकार के फसलों की खेती होती है। यहां के किसान काफी मेहनती हैं। बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को कई योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। इस अवसर पर आत्मा परियोजना निदेशक,जिला कृषि पदाधिकारी, किसान मित्र और बडी संख्या में महिला, पुरूष किसान उपस्थिति थे।



कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment