Wednesday, 10 June 2020


दिनांक- 8 जून 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-469

श्रमिकों को योजना अंतर्गत रोजगार से जोड़ने हेतु राज्य का नंबर वन जिला बना दुमका

उपायुक्त राजेशवरी बी की अध्यक्षता में मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की गई। बैठक में उपायुक्त ने जिले में मनरेगा से संचालित योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि दुमका जिला पूरे राज्य में सबसे अधिक श्रमिको को योजना से जोड़कर रोजगार देने में सफल रहा है। उपायुक्त ने निर्देशित किया कि जिले में ऐसा कोई गांव नहीं हो जिसमें मनरेगा से योजनाऐं संचालित नहीं हो। उपायुक्त राजेशवरी बी ने गांववार संचालित योजनाओं की सूची बनाने एवं जिस गांव में योजना संचालित नहीं हो पायी है उस गांव में अविलंब योजना संचालित कर श्रमिकों को काम देने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि मनरेगा से संचालित योजना में जेसीबी का प्रयोग नहीं हो इसे सुनिश्चित करें एवं जिस पंचायत या गांव में संचालित योजना में जेसीबी संचालन का प्रमाण मिलेगा संबंधित रोजगार सेवक,पंचायत सेवक एवं अन्य दोषियों को के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के द्वारा आरंभ किए गए बिरसा हरित ग्राम योजना,नीलांबर पीतांबर जल समृद्धि योजना एवं पोटो हो खेल विकास योजना की समीक्षा की एवं संचालित योजनाओं को धरातल पर उतारने को लेकर निर्देशित किया वही सभी मुखिया को मनरेगा के तहत अपने पंचायत में नाला जीर्णोद्धार योजना आरंभ करवाने समेत मनरेगा से पलायन रोकने,श्रमिको को रोजगार उपलबध करवाने समेत अन्य कई दिशा निर्देश दिए। बैठक में प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि वितीय वर्ष 2019-20 के कार्यो की समीक्षा कर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को रिपोर्ट करने का निदेश दिया। इस दौरान उपायुक्त ने जिले को वितीय वर्ष 2020-21 में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार वरीयता क्रम को देखते हुए सुयोग्य लाभूको का निबंधन करने एवं जिओं टेैंगिग करने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि विभिन्न चरणों में लंबित कार्यों को पूरा कर किश्त राशियों का भुगतान करें। आवास निर्माण में आ रही अड़चनों को दूर करें। आवास निर्माण शुरू कराने के लिए लाभुकों को प्रेरित करें और भूमि विवादों को अंचल अधिकारियों द्वारा सत्यापन कर सुलझाएं। कई पंचायत में लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं पाए जाने पर उपायुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए रोजगार सेवक को स्पष्टीकरण देने को कहा। उपायुक्त ने मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजनाओं के संचालन को लेकर अन्य कई दिशा निर्देश दिए। बैठक में उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, प्रशिक्षु आईएएस अभिजीत सिन्हा, प्रशिक्षु आईएएस दीपक कुमार दुबे, आईटीडीए निदेशक, अपर समाहर्ता सुनील कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, जिला आपूर्ति पदादिकारी, जिला परिवहन पदादिकारी, जिला योजना पदादिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, बीपीओ, रोजगार सेवक उपस्थित थे।






कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment