Sunday, 14 June 2020

दिनांक- 11 जून 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-480

माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त राजेश्वरी बी ने रेलवे स्टेशन में चल रहे कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सीमा सड़क संगठन द्वारा संथाल परगना से करीब 1000 श्रमिकों को रोजगार हेतु लेह एवं लद्दाख ले जाया जा रहा है। इन सभी श्रमिकों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा हरी झंडी दिखाकर रेल के जरिए रवाना किया जाएगा। इसके पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा श्रमिक भाइयो को संबोधित किया जाएगा एवं उनके बीच लेबर कार्ड वितरण किया जाएगा। उपायुक्त राजेश्वरी बी ने व्यवस्था एवं सुरक्षा के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल एवं रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। 

उन्होंने कहा की सीमा सड़क संगठन द्वारा जिला प्रशासन से निवेदन किया गया था कि श्रमिकों को लद्दाख ले जाने में जिला प्रशासन सहयोग करे। श्रमिकों के निबंधन के कार्य श्रम विभाग के निगरानी में किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन के साथ मिलकर सीमा सड़क संगठन द्वारा श्रमिकों के निबंधन एवं उन्हें ले जाने की पूरी प्रक्रिया की जा रही है। उनके स्वास्थ्य जांच करने के उपरांत ही उन्हें ले जाया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि हमारे श्रमिक भाई कठिन परिस्थिति में पहाड़ी इलाकों में कार्य करते हैं,जहां उन्हें कठिनाइयों का सामना करते हुए कार्य करना पड़ता है।उनके कार्य को देखते हुए उन्हे उचित मानदेय दिया जाता है। इसके साथ ही सीमा सड़क संगठन द्वारा उनके स्वास्थ्य का ध्यान भी रखा जाता है। मौके पर प्रशिक्षु आईएएस दीपक दुबे, अपर समाहर्ता सुनील कुमार, जिले के अन्य वरीय पदादिकारी व अन्य उपस्थित थे।


कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment