Wednesday, 3 June 2020

दिनांक- 2 जून 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-456


समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यान्वित योजनाओं एवं पेंडिंग मामलों की समीक्षा की गई। बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित योजनाओं का अद्यतन प्रतिवेदन का उपायुक्त द्वारा एक-एक कर समीक्षा किया गया। समीक्षा के दौरान विभिन्न योजनाओं को लेकर विशेष रूप से उपायुक्त द्वारा निर्देश दिए गए। मुख्य रूप से आपूर्ति विभाग द्वारा कोरेन्टीन किये गए लोगो के खाने और रहने की समीक्षा की गई। दीदी किचन, दाल भात केंद्र में सुविधाओं की भी समीक्षा की गई। उपायुक्त ने मनरेगा से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की। पानी रोको पौधा रोपो योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि यह योजना प्रवासी मजदूरों को रोजगार से जोड़ने के लिए राज्य साकार द्वारा चलाई जा रही। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण,कल्याण विभाग की योजनाएं, राशनकार्ड समेत अन्य योजनाओं की विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो भी लक्ष्य दिए गए हैं उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए प्रखंड विकास पदाधिकारी लाभुकों की सूची तैयार कर मुख्यालय को समर्पित करें। उपायुक्त ने जनसंपर्क विभाग को लोगों के बीच मास्क की उपयोगिता के बारे में बताते हुए व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया। उपायुक्त राजेश्वरी बी ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि जमीन से संबंधित जितने भी मामले हैं उनका निष्पादन जल्द से जल्द किया जाए। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को कहा कि वैसे पंचायत जहां योजना के तहत कार्य नहीं किया जा रहा है उसकी सूची तैयार कर मुख्यालय को समर्पित करें ताकि इस दिशा में कार्य किया जा सके। उपायुक्त ने सभी विभागों के पदाधिकारियों एवं सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को समर्पित भाव एवं सक्रिय होकर ससमय अपने कार्यों का निष्पादन करने का निर्देश दिया। सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने का कार्य करें। बैठक में उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, प्रशिक्षु आईएएस अभिजीत सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, व जिला के अन्य वरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी उपस्थित थे



कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment