Thursday, 4 June 2020

दिनांक- 4 जून 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-461

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में देश के विभिन्न राज्यों/शहरों से आ रहे प्रवासी मजदूरों को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने को लेकर बैठक आयोजित की गयी। उन्होंने कहा कि दुमका जिला में देश के विभिन्न प्रांतों से प्रवासी मजदूरों का भारी संख्या में आगमन हो रहा है। प्रवासी श्रमिकों को जीविकोपार्जन हेतु विभिन्न रोजगार विधा से सम्बद्ध करने हेतु जिला प्रशासन कटिबद्ध है। विभिन्न विभागों के परस्पर सहयोग एवं सामूहिक प्रयास से जिला प्रशासन द्वारा अधिक से अधिक प्रवासी श्रमिकों को जीविकोपार्जन हेतु विभिन्न रोजगार विधा से संबद्ध किया जा सकता है।वर्तमान में अकुशल प्रवासी श्रमिकों को राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए योजनाएं यथा बिरसा हरित ग्राम योजना,नीलाम्बर-पिताम्बर जल समृद्धि योजना,वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।
उपायुक्त ने कहा कि दुमका आ चुके सभी प्रवासी मजदूरों का नियोजनालय में निबंधन किया जाए।प्रवासी श्रमिकों का बैंक खाता अगर नहीं है तो तुरंत उनका जन धन खाता खोला जाए।उन्हें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,अटल पेंशन योजना,आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा जाए। योग्य लाभुकों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा खाद्य सुरक्षा अधिनियम से भी जोड़ा जाए। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग,कृषि विभाग,एलडीएम,जिला उद्योग केंद्र,विभिन्न प्रशिक्षण संस्थान को निदेश दिया कि उनके विभाग अंतर्गत संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से इक्षुक प्रवासी श्रमिकों को प्रशिक्षण प्रदान करने का कार्य करें और अगर प्रावधान हो तो उन्हें स्वरोजगार उपलब्ध कराने हेतु सहायता करें। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से त्वरित लाभ देना जिला प्रशासन का उद्देश्य है।
सभी प्रवासी श्रमिकों का उनके कौशल के आधार पर डेटाबेस तैयार किया गया है। श्रमिकों के तैयार किए गए डेटाबेस को चेंबर ऑफ कॉमर्स तथा अन्य संस्थानों के साथ साझा किया जाएगा ताकि विभिन्न प्राइवेट संस्थान अपने जिले के प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने का कार्य करेंगे।

उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा के विभिन्न योजनाओं से जोड़कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। मनरेगा के तहत कई योजनाएं जिला में संचालित किए जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल सके।बिरसा हरित ग्राम योजना,नीलाम्बर-पिताम्बर जल समृद्धि योजना,वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत बड़ी संख्या में अकुशल प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।

इस अवसर पर सिविल सर्जन, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी,परियोजना निदेशक आत्मा,श्रम अधीक्षक दुमका,जिला सहकारिता पदाधिकारी,जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी,डीपीएम जेएसएलपीएस,सहायक परियोजना पदाधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण,कौशल समन्वयक आदि उपस्थित थे।

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment