Wednesday, 3 June 2020

दिनांक- 3 जून 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-458

रामगढ़ प्रखंड के कस्तूरबा गांधी कोरेंटीन सेंटर में ठाणे, मुंबई से आए लोगों की सैंपल कलेक्ट कर 19 मई को जांच के लिए धनबाद पीएमसीएच भेजा गया था। जिसमें 2 व्यक्तियों का कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आया था। जिसके उपरांत दोनों मरीजों को पुराना सदर डीसीएचसी( डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर) लाया गया। दोबारा से 3 जून बुधवार को TRUENAT के माध्यम से दोनों संक्रमित मरीजों के सैंपल की जांच की गयी जिसमे दोनों मरीजों का जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया। एसओपी स्व अनुसार संक्रमित मरीज के संपर्क में आये सभी लोगों का सैंपल कलेक्ट कर जांच किया जा रहा है। 

दुमका की एक महिला इलाज कराने हेतु 18 मई को रांची गई थी। इलाज के दौरान उन्हें मेडिका हॉस्पिटल से रिम्स भेजा गया। उनके स्वास्थ्य की जांच की गयी, इस दौरान 2 जून को उक्त महिला कोरोना संक्रमित पायी गयी हैं। महिला अपने पुत्र के पास गयी थी तथा उनके परिवार के एक भी सदस्य दुमका में नहीं रहते हैं। महिला का इलाज रिम्स अस्पताल में किया जा रहा है।


कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment