Wednesday, 24 June 2020

दिनांक- 24 जून 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-493

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बन रहे कोरोना टेस्टिंग लैब का निरीक्षण किया। इस जांच लैब की तैयारी में लगे संवेदक को उपायुक्त ने जल्द से जल्द तैयार करने का निर्देश दिया। जरूरी उपकरणों की आपूर्ति से संबंधित निविदा की प्रक्रिया ज़िला स्तर से पूरी की गई है। माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट में स्थापित कोविड-19 जांच केंद्र के बारे में उपायुक्त ने बताया कि जांच केंद्र खुलने से ज्यादा सैंपल टेस्ट किए जा सकेंगे तथा उनका उपचार समय पर हो पाएगा। उपायुक्त राजेशवरी बी ने कहा कि दुमका जिला में कोरोना सैंपलों की जांच जल्द शुरू होगी । उपायुक्त ने दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के लैब में कोरोना के सैंपल की जांच को लेकर स्थापित किए गए विभिन्न उपकरणों और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इस लैब के क्रियाशील होने से जिले में कोरोना सैंपलों की एग्रेसिव टेस्टिंग में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी जिसके कारण आगामी एक्शन प्लान के निर्धारण में सुविधा रहेगी। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो, सिविल सर्जन, जिला योजना पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।


कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment