Thursday, 11 June 2020

दिनांक- 10 जून 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-477

जिला प्रशासन के फेसबुक पेज "Dumka Administration" पर सभी विकास व कल्याणकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों को अपडेट किया जाता है। ट्विटर में "TEAM PRD DUMKA" एवं "DC_DUMKA" के नाम से एकाउंट है जिसमे योजनाएं एवं जिला प्रशासन की गतिविधियों को ट्विटर एकाउंट में अपडेट किया जाता है। सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों की सुविधाओं के लिए प्रारंभ किए जा रहे कार्यक्रमों बारे अधिक से अधिक उपयोगी विवरण उपलब्ध है। प्रयास है कि सरकार व जिला प्रशासन की सभी जानकारियां अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचें। दुमकावासी जिला प्रशासन के सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़े एवं ससमय जानकारी प्राप्त करे।

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
==========================
#टीम पीआरडी (दुमका)

1 comment:

  1. Are you unable to resolve errors such as 18887106909 login issues and sign up issues which are the common errors yet can create big trouble to you? The login process of Cash App is easy to execute but because of using the wrong credentials or Cash App Customer Service Number technical error, users get into such issues and create troubles. If you don’t know how to handle such errors on your own and looking for guidance, you can always call on Cash App customer care number which is always functional and the team is ready to assist you that help in saving time and receiving the best solutions at your home.

    ReplyDelete