Wednesday 24 June 2020

दिनांक- 24 जून 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-494

उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट एडवाइजरी कमेटी की बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त ने जिला के अस्पतालों में मशीनी उपकरणों की समीक्षा की। उन्होंने रेडियोलॉजिस्ट जैसे अन्य स्पेशलिस्ट डॉक्टर की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना टेस्टिंग लैब का निर्माण किया जा रहा है। जिसे जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा। स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर एक तरफ जहां राज्य सरकार पूरे एक्शन में दिख रही है वहीं, जिला प्रशासन भी हरकत में है। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए। लक्ष्य रखा गया है कि जिला में स्वास्थ्य सुविधा समाज के अंतिम व्यक्ति तक पूर्ण रूप से मिले।

उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में जिन चीजों की आवश्यकता है उसे आपूर्ति करना है और स्वास्थ्य को लेकर एक बेहतर माहौल बन सके इसके लिए सभी को मिलकर काम करना है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों और चिकित्सकों को मानवीय संवेदनाओं के आधार पर काम करने का भी निर्देश दिया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो, सिविल सर्जन, जिला योजना पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।


कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment