Wednesday, 3 June 2020

दिनांक- 2 जून 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-457

जिले के कपड़ा एवं फुटवेयर दुकानदारों के द्वारा दुकान खोलने की अनुमति देने की मांग की गयी।इस संबंध में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि,कपड़ा एवं फुटवेयर दुकानदारों की उपस्थिति में बैठक की गयी।
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि झारखंड सरकार तथा भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा दिए गए निदेश के आलोक में कुछ दुकानों को खोलने का आदेश दिया गया है। परंतु फिलहाल उनमें फुटवेयर तथा कपड़ों की दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। इस कारण से उन्हें अनुमति नहीं दी जा सकती है। लॉक डाउन के दौरान धरना प्रदर्शन करना नियम संगत नहीं है।ऐसे करने वालों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई भी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि कपड़ा तथा फुटवेयर दुकानदारों की मांग को राज्य सरकार तक पहुंचाने का कार्य जिला प्रशासन करेगी। सरकार से निर्देश प्राप्त होने के उपरांत ही उन्हें भी अपने दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाएगी।

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075


No comments:

Post a Comment