Monday, 30 September 2019

दिनांक-30 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1692

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जो निम्न प्रकार है:-

प्रात 7:00 बजे डीसी चौक दुमका में प्रभातफेरी का आयोजन किया जाएगा।
प्रातः 8:00 बजे सूचना भवन में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जायेगा।
प्रातः 9:00 बजे परिसदन दुमका में स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
11 बजे पूर्वहान रेड क्रॉस सोसाइटी दुमका में स्वैच्छिक रक्तदान हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
6:30 अपराहन इंडोर स्टेडियम दुमका में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा

दिनांक-30 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1691

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि 1 से 15 अक्टूबर 2019 तक स्वैच्छिक रक्तदान पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। इसके तहत जिले में विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना है। इस क्रम में 2 अक्टूबर 2019 को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान हेतु आम लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। साथ ही साथ "स्वच्छता ही सेवा 2019" के तहत प्लास्टिक अवशेष एवं सुरक्षित निपटान के संबंध में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 

दिनांक-30 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1690

मसलिया प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने क्षेत्र भ्रमण प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के कार्यों का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने लाभुकों को जल्द से जल्द निर्माण कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया उन्होंने कहा कि सभी कार्यों को ससमय पूरा कर लें अगर किसी प्रकार की कोई कठनाई हो रही हो तो इसकी सूचना दें। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में लगने वाले सभी सामग्री को एकत्रित कर ले ताकि कार्य में तेजी आ सके।गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता ना करें। आवास निर्माण कार्य सरकार द्वारा दिए गए दिए गए ब्लू प्रिंट के ही अनुरूप करें।कोई भी बिचौलिया किसी भी प्रकार की राशि की मांग करता है तो तुरंत इसकी सूचना दें।

दिनांक-30 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1689

14 वें वित्त आयोग की राशि से दुमका जिले के पंचायतों में पेवर ब्लॉक आधारित सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इस योजना के तहत सड़क निर्माण होने से ग्रामीणों में सरकार और जिला प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है।ग्रामीण विकास कार्यों की खूब प्रशंसा कर रहे हैं। पेवर ब्लॉक आधारित सड़क निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के लिए उपायुक्त द्वारा लगातार निदेश दिया जा रहा है।
इसी क्रम में मसलिया प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने क्षेत्र भ्रमण कर पेवर ब्लॉक आधारित सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि गुणवत्ता से किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया गया है।निर्माण के दौरान लगातार मोनिटरिंग की जा रही है।बचे सभी पेवर ब्लॉक आधारित सड़क निर्माण कार्य को ससमय पूरा कर लिया जाएगा।

दिनांक-30 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1688

सूचना जनसंपर्क विभाग दुमका द्वारा चलंत एलईडी वाहन 1 के माध्यम पोषण माह से संबंधित स्थानीय भाषा में ऑडियो/विडियो क्लिप दिखाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में रामगढ़ प्रखंड, पंचायत थाड़ी हाट गांव कमराबांध में प्रचार प्रसार किया गया। ग्रामीणों को पोषण माह अभियान के तहत बताया कि सभी उम्र के लोग के साथ-साथ बच्चे को 6 माह के होने पर पर्याप्त मात्रा में तरह-तरह का आहार अवश्य खिलाना चाहिए विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ खाएं जैसे की रोटी/चावल और साथ ही पीले एवं काले रंग की दालें हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक मेथी और सरसों पीले फल जैसे आम पका पपीता भी ले यदि मांसाहारी है तो अंडा मांस और मछली खाना चाहिए खाने में दूध दूध से बने पदार्थ और अखरोट आदि शामिल करना चाहिए आंगनबाड़ी से मिलने वाला पोषाहार अवश्य खाना चाहिए। 

दिनांक-30 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1687

उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में श्रमिकों के निबंधन हेतु "श्रम शक्ति अभियान" के सफल आयोजन एवं इस दौरान अधिक से अधिक श्रमिकों के निबंधन हेतु बैठक आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि सभी क्षेत्रों में मजदूरों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।राज्य सरकार श्रमिकों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है।सभी क्षेत्रों में कार्य कर रहे श्रमिकों के बीच जागरूकता लाने की जरूरत है।पूर्व में निबंधन हेतु 10 रुपये लगते थे,लेकिन दीनदयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितंबर 2019 से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक विशेष अभियान "श्रमशक्ति" चलाया जा रहा है जिस दौरान निबंधन बिल्कुल निःशुल्क होगा। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग के माध्यम से असंगठित क्षेत्र के मजदूरों जैसे सफाई और घरेलू कामगार, रिक्शा ठेला चलाने वाले श्रमिक, ऑटो चालक, सब्जी फल बेचने वाले, धोबी,नाई,दर्जी,माली,मोची,मोठिया मजदूर निबंधन कराकर कई प्रकार के लाभ प्राप्त कर सकते हैं। असंगठित कर्मकार बीमा योजना के माध्यम से किसी भी श्रमिक के निधन पर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत आश्रित को 2 लाख की बीमा सुरक्षा प्रदान की जाएगी। अंत्येष्टि सहायता योजना के माध्यम से श्रमिकों की दुर्घटना से मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के लिए 25 हज़ार तथा सामान्य मृत्यु में 15 हज़ार की आर्थिक सहायता उनके परिवार को दी जाती है। असंगठित कर्मकारों के बच्चों के लिए मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना के तहत श्रमिक के अधिकतम दो बच्चों को पहली कक्षा से इंजीनियरिंग मेडिकल स्तर तक अध्ययन के लिए ₹250 से ₹8000 की छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाता है। कौशल उन्नयन योजना के तहत निबंधित श्रमिक या उनके अधिकतम दो बच्चों को कौशल उन्नयन के लिए झारखंड कौशल विकास मिशन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाता है। चिकित्सा सहायता योजना के माध्यम से महिला असंगठित श्रमिक को पहले दो बच्चों के जन्म के लिए प्रत्येक प्रसव हेतु ₹15000 की सहायता दी जाती है। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें।अपने अपने विभाग के अंतर्गत कार्य करने वाले श्रमिकों का निबंधन अवश्य हो,इसे सुनिश्चित करें। उन्होंने निदेश दिया कि कैंप लगाकर श्रमिकों के निबंधन का कार्य किया जाए। उद्योग विभाग,मनरेगा,चेंबर ऑफ कॉमर्स,खनन विभाग,बस ओनर एसोसिएशन अपने अंतर्गत कार्य करने वाले श्रमिकों का निबंधन अवश्य कराएं ताकि उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके।


दिनांक-30 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1686

ग्रामीणों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराने के लिए जिला जनसंपर्क विभाग, दुमका एवं जनसंवाद की टीम द्वारा गोपीकांदर प्रखंड के टेजोर व ऑडमो पंचायत में जागरूकता अभियान चलाया गया। 
रांची से आये जनसंवाद की टीम ने ग्रामीणों से कहा कि सरकार द्वारा गरीबों के लिए कई योजनाएं बनाई है।

किसानों के लिए योजना...

मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत 1 से 5 एकड़ तक की जमीन पर किसानों को प्रति वर्ष 5000 रुपये तथा अधिकतम 25000 रुपये मिलेंगे साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सभी किसानों को प्रति वर्ष 6000 रुपये मिलेंगे कुल मिलाकर प्रतिवर्ष एक किसान को न्यूनतम 11000 रुपये तथा अधिकतम 31000 रुपये मिलेंगे। प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का लाभ 18 से 40 वर्ष की आयु तक के किसान ले सकते हैं, तथा उन्हें प्रतिमाह 55 से 200 रुपये प्रतिमाह अंशदान देने होंगे 60 वर्ष की आयु के पश्चात 3000 रुपये प्रति माह पेंशन दी जाएगी।

महिलाओं के लिए योजना....

जनसंवाद के माध्यम से लोगो को बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना राज्य में महिलाओं के लिए कारगर साबित हो रही है। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण योजनाओं में से सिर्फ ₹1 में महिलाओं के लिए रजिस्ट्री की जाती है। खास तौर पर प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के सभी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को बताया जाता है। महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा चलाई गई प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना जिले में महिलाओं के लिए कारगर साबित हो रही है इस योजना में महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूती मिल रही है। जच्चा एवं बच्चा दोनों को स्वास्थ्य बल मिल रहा है। योजना से गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं को पहले बच्चे के जन्म के दौरान लाभ दिया जा रहा है। जिसमें सीधे राशि उनके बैंक खातों में दी जा रही है।

बेटी बचाव, बेटी पढ़ाओ

उन्होंने ने बताया कि भ्रूण हत्या एवं बाल विवाह को रोकने के लिए सरकार द्वारा लड़कियों के लिए मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना एवं कन्यादान योजना की शुरुआत की है। जिसके तहत लड़कियों को शिक्षा प्राप्त करने में सरकार द्वारा सहायता प्रदान की जाती है। इन योजनाओं से बाल विवाह में रोकथाम होगा।
इस दौरान ग्रामीणों द्वारा जनसंवाद की टीम से योजनाओं के संबंध प्रश्न भी की गई, कि इन योजनाओं का लाभ कैसे ले सकते है। इसके कहां आवेदन दे, किसे संपर्क करें। सभी प्रश्नों का उत्तर जनसंवाद की टीम द्वारा दिया गया। उन्होंने ये भी कहा कि किसी भी योजना की जानकारी के लिए 181 पर सम्पर्क कर सकते है। सिर्फ शिकायत के लिए ही नहीं है जनसंवाद, बल्कि योजनाओं की जानकारी भी प्राप्त कर सकते है। 


दिनांक-30 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1685

काठीकुंड प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में आगमी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की गयी। बैठक में मतदान केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं एवं अन्य सुविधाओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। इस दौरान मतदान केंद्रों की स्थिति पर भी चर्चा की गयी। इस बैठक में सीडीपीओ,थाना प्रभारी,बीपीआरओ आदि उपस्थित थे।


दिनांक-30 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1684

नाट्क के माध्यम से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की जानकारी दी गई

सूचना जनसंपर्क विभाग दुमका द्वारा चलंत लाईट एण्ड साउंड एलईडी वाहन के माध्यम से जनहित से जुड़ी योजनाओं का आज बांस मेला के समापन पर आउटडोर स्टेडियम में प्रचार प्रसार किया गया। उपस्थित लोगों के बीच नाटक प्रस्तुत कर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में बतलाया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में हर वर्ष एक नवीनीकरण एक वर्ष के दौरान किसी भी कारण से मृत्यु होने पर जीवन बीमा कवर है। किसी भी कारणवश सदस्य की मृत्यु होने पर 2 लाख देय होंगे।
धारक जिनकी उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष आयु के बीच होगी वह सदस्यता के पात्र है
प्रीमियम का भुगतान प्रीमियम राशि खाताधारी के बचत बैंक से सुविधा के अनुसार एक किस्त में काट ली जाएगी। यह योजना भारतीय जीवन बीमा निगम (एआईसी) के माध्यम से प्रशासित की जाएगी तथा अन्य जीवन बीमा कंपनियां आवश्यक मंजूरी के बाद बैंकों को संलग्न कर सामान शर्तों पर उत्पाद प्रदान कर सकती है। सहभागी बैंक इस तरह की अन्य किसी भी जीवन बीमा कंपनी को संलग्न कर अपने ग्राहकों के लिए यह योजना लागू कर सकती है। सहभागी बैंकों के बचत बैंक खाता धारक जिनकी उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष आयु के बीच होगी वह सदस्यता के पात्र है।



दिनांक-30 सितंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1683

किसान सारथी रथ के माध्यम से किसानों को किया जा रहा है जागरूक...

दुमका जिला के जरमुंडी प्रखंड, पंचायत हरिपुर बाजार हरिपुर में किसान सारथी रथ द्वारा ग्रामीणों को जागरूक किया गया। किसानों को सरकार की हर योजनाओं का लाभ मिले तथा किसानों की आय दोगुना करने के लक्ष्य को साकार करने का प्रयास सरकार व जिला प्रशासन द्वारा लगातार किया जा रहा है। किसानों को कम लागत में अधिक उपज प्राप्त हो पाए इसका पूरा ज्ञान देने की मुहिम किसानों के काम आ रहे है। इसी कड़ी में किसान भाईयों व बहनों को कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के उदेश्य से किसान सारथी रथ का संचालन किया जा रहा है। आज इस किसान सारथी रथ के माध्यम से दुमका जिला के विभिन्न क्षेत्रों में किसानों को कृषि से संबंधित सभी जानकारियों से अवगत कराया जा रहा है। साथ ही योजनाओं का लाभ कैसे प्राप्त करें इससे जुड़ी जानकारी भी कृषकों को दी जा रही है। इसके अलावे किसान सारथी रथ के माध्यम से ’’मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना’’ से जुड़ी जानकारी भी दी जा रही है। किसान सारथी रथ के द्वारा ग्रामीण के बीच वीडियो क्लिप दिखाकर योजना के प्रति जागरूक किया जा रहा है।


दिनांक-30 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1682

उपायुक्त राजेश्वर बी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारी को निदेश दिया है लगातार हो रही बारिश को ध्यान में रखते हुए हर आपात स्थिति से निपटने की तैयारी रहे,इसे सुनिश्चित करें।अगर आमजनों को बारिश से किसी प्रकार की क्षति हुई है या लोगों को किसी प्रकार की परेशानी हो रही हो तो तुरंत राहत सामग्री पहुँचायी जाय। लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसका ध्यान रखें।उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने प्रखंड के हर गांव,हर पंचायत की स्थिति से अवगत रहें।अपनी पूरी टीम को अलर्ट मोड में रहने को कहें ताकि हर जरूरी जानकारी उपलब्ध रहे। उन्होंने कहा प्राप्त सूचना के अनुसार अभी लगातार बारिश होने की संभावना है।सभी अपने कर्तव्य पर रहें ।
दिनांक-30 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1681

श्रम शक्ति अभियान के तहत नगर पंचायत बासुकीनाथ के 80 मजदूरों का कराया गया निबंधन...

श्रम शक्ति अभियान के तहत नगर पंचायत बासुकीनाथ के सफाई कर्मियों का निबंधन कराया गया।नगर पंचायत के कुल 80 मजदूरों का निबंधन किया गया।
असंगठित एवं निर्माण श्रमिकों के निबंधन हेतु पंडित दिनदयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितंबर 2019 से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 02 अक्टूबर 2019 तक ‘श्रमशक्ति’ अभियान के रूप में चलाया जा रहा है।इसके तहत जिला के श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम बोर्ड के सहयोग से दुमका जिले के प्रत्येक प्रखंड में चयनित स्थानों पर श्रमशक्ति अभियान चलाया जा रहा है। निबन्धन हेतु श्रमिक का आधार कार्ड, पासबुक की छायाप्रति एवं नॉमिनी का आधार कार्ड आवश्यक है। निबंधन के बाद लाभुक कई योजना के तहत लाभ ले सकेंगे।

Sunday, 29 September 2019

दिनांक-29 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1680

बस डकैती काण्ड के उदभेदन में शामिल पुलिस पदाधिकारी/ कर्मियों का नामः-
1. श्री पुज्य प्रकाश , अनु0पु0 पदा0, सदर, दुमका ।
2. श्री अनिमेश नैथानी, अनु0पु0पदा0, जरमुण्डी दुमका ।
3. श्रीराम सामद, पु0 उपा0 साईबर, दुमका ।
4. श्री संतोष कुमार , पु0 उपा0 मु0 , दुमका ।
5. पु0नि0 नवल किशोर सिंह, थाना प्रभारी मुफस्सिल थाना, दुमका ।
6. पु0नि0 देवव्रत पोद्दार, थाना प्रभारी नगर थाना, दुमका ।
7. पु0नि0 संजय कुमार मालवीय, , थाना प्रभारी शिकारीपाड़ा थाना, दुमका ।
8. पु0अ0नि0 धर्मबीर सिंह, थाना प्रभारी, मसानजोर ओ.पी. दुमका ।
9. पु0अ0नि0 अमित कुमार लकड़ा, थाना प्रभारी, हंसडाही थाना दुमका ।
10. पु0अ0नि0 राजीव कुमार रजन, थाना प्रभारी सरैयाहाट थाना, दुमका ।
11. स0अ0नि0 शशिकान्त ठाकुर,
12. स0अ0नि0 लखबीर सिंह चहल
13. स0अ0नि0 मनोज कुमार मिश्रा
14. पु0-59 अमित कुमार तकनीकी शाखा
15. पु0-182 अभिषेक मुर्मू तकनीकी शाखा
16. श्री बिधान चन्द्र सिंह, इंजिनियर सी.सी.टी.एन.एस.
17. पु0-628 मंजीत किस्कु,
18. पु0-391 भारतीक मराण्डी
19. पु0अ0नि0 गगन कुमार मित्रा, थाना प्रभारी, तलझारी, दुमका ।
20. पु0अ0नि0 जेबियर होरो, मुफस्सिल थाना, दुमका ।
21. स0अ0नि0 बिरेन्द्र कुमार, मुफस्सिल थाना , दुमका ।
22. स0अ0नि0 सरयू रजक ,मुफस्सिल थाना ,दुमका ।
23. स0अ0नि0 मटिल्डा मिंज, मुफस्सिल थाना, दुमका ।
24. पु0-232 बबन सिंह, मुफस्सिल थाना, दुमका ।
25. पु0-275 कौशल किशोर राय
26. पु0-598 पुरुषोत्तम प्रसाद यादव
27. पु0-276 विनय कुमार मिश्रा, नगर थाना दुमका ।
28. हव0 राणा पासवान,नगर थाना दुमका ।
29. पु0-652 गिरीलाल सोरेन, मसानजोर ओ.पी, दुमका ।
30. चौ-8/9 श्री निवास मिर्धा, मसानजोर थाना, दुमका ।
31. चौ-8/5 मुन्ना सिंह, मसानजोर थाना, दुमका ।
32. पु0-657 जुलियस सोरेन
33. पु0-685 प्रदीप पाठ पिंगुआ
34. पु0-566 भगवान मराण्डी
दिनांक-29 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1679

लगातार हो रही बारिश को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त राजेश्वरी बी के निदेश पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंड की स्थिति का लगातार जायजा ले रहे हैं।लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसका ध्यान रखा जा रहा है।सरैयाहाट प्रखण्ड के ग्राम-पंचायत नवाडीह के अंतर्गत ग्राम तितमोह में 72 घंटे के भीषण बारिश से घरों की दीवारें गिर गयी थी।
तत्काल राहत हेतु अत्यधिक क्षति वाले घर के पीड़ित परिवार के मुखिया नकुल सिंह को स्थानीय मुखिया श्रीमति बसंती मुर्मू द्वारा तिरपाल एवं कुछ नगद राशि उपलब्ध कराया गया ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।

दिनांक-29 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1678

जनसंवाद कार्यक्रम से ग्रामीणों को सरकार की हर एक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो रही है। सरकार का सबसे बड़ा उद्देश्य है कि गरीब लोगों तक इस कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाया जाए। दुमका जिले में जनसंवाद की एक टीम कार्यदिवस में दो पंचायतों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से रूबरू कराती है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण भाग लेते हैं।जनसंवाद के माध्यम से ग्रामीणों को बताया जाता है कि वर्तमान में जनसंवाद केंद्र सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने का सबसे बेहतर माध्यम है। बीते कुछ वर्षों में सरकार की योजनाओं का राज्य भर में कई लोग लाभ उठा चुके हैं। सरकार की कोशिश है कि उनकी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाए इसका सबसे बेहतर विकल्प जनसंवाद कार्यक्रम है।
कोई भी नागरिक 181 संपर्क कर अपनी अहर्ता के तहत सरकार द्वारा लाभकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकता हैं। साथ ही राज्य सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का शुभारंभ 10 अगस्त को किया गया है। इसके तहत 1 से 5 एकड़ तक की जमीन पर किसानों को प्रति वर्ष 5000 रुपये तथा अधिकतम 25000 रुपये मिलेंगे साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सभी किसानों को प्रति वर्ष 6000 रुपये मिलेंगे कुल मिलाकर प्रतिवर्ष एक किसान को न्यूनतम 11000 रुपये तथा अधिकतम 31000 रुपये मिलेंगे।

झारखंड की राजधानी रांची से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लघु एवं सीमांत किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का शुभारंभ किया गया। इस योजना का लाभ 18 से 40 वर्ष की आयु तक के किसान ले सकते हैं तथा उन्हें प्रतिमाह 55 से 200 रुपये प्रतिमाह अंशदान देने होंगे 60 वर्ष की आयु के पश्चात 3000 रुपये प्रति माह पेंशन दी जाएगी।

जनसंवाद के माध्यम से लोगो को बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना राज्य में महिलाओं के लिए कारगर साबित हो रही है। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण योजनाओं में से सिर्फ ₹1 में महिलाओं के लिए रजिस्ट्री की जाती है। खास तौर पर प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के सभी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को बताया जाता है। महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा चलाई गई प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना जिले में महिलाओं के लिए कारगर साबित हो रही है इस योजना में महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूती मिल रही है। जच्चा एवं बच्चा दोनों को स्वास्थ्य बल मिल रहा है। योजना से गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं को पहले बच्चे के जन्म के दौरान लाभ दिया जा रहा है। जिसमें सीधे राशि उनके बैंक खातों में दी जा रही है। अब लाभार्थी को किसी भी बिचौलियों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है।

ग्रामीणों को बताया जाता है कि वक्त के साथ दिव्यांगों की ताकत बढ़ी है, उनका हौसला बढ़ा है। दिव्यांगता का रोना रोने की बजाएं दिव्यांग ताकत बना रहे हैं। उनका आत्मविश्वास इस कदर बढ़ा है कि वह हर क्षेत्र में सामान्य लोगों की तरह प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना, मिशन इंद्रधनुष, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, जीवन सुरक्षा योजना, कन्यादान योजना, शादी शगुन योजना आयुष्मान भारत योजना, 108 एंबुलेंस सेवा एवं जेएसएलपीएस के जरिए सखी मंडल के गठन की प्रक्रिया के बारे में भी बताया जाता है।
दिनांक-29 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1677

बस डकैती काण्ड में गिऱफ्तार
1. रॉकी सिंह उर्फ राजेश रौशन पे0- अशोक सिंह सा0- मिलकी, थाना-गंगटा, जिला-मुंगेर (बिहार)
बरामदगीः-
1. नगद 30,000(तीस हजार ) रुपया
2. एक मोबाईल फोन
3. काण्ड में प्रयुक्त वाहन S11 काला रंग का स्कार्पियो
अपराधकर्मीयों का अपराधिक इतिहासः-
1. खड़गपुर थाना काण्ड सं0- 193/08, दिनांक-12.011.08, धारा-394 भा0द0वि0 में आरोपित ।
2. जमुई थाना काण्ड सं0- 39/17, धारा-302/120बी भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट ।
3. S.T No-263/13,
4. S.T No-406/17
दिनांक-29 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1676

निति आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट के रुप में दुमका पूरे झारखंड राज्य में दूसरे नंबर पर है।
डिस्ट्रिक्ट एस्पिरेशनल प्रोग्राम में मुख्य रूप से छह मापदंडों के आधार पर हुए सुधारात्मक कार्य, हाउस होल्ड सर्वे के अनुसार डेल्टा रैंकिंग मिलती है। इसमें हैल्थ एंड न्यूट्रेशन के 30%, एज्युकेशन 30%, एग्रीकल्चर एंड वाटर रिसोर्स 20%, फाइनेंशियल इन्क्लूजन 5%, स्किल डवलपमेंट 5% एवं बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर 10% अंकों का प्रावधान है।

दिनांक-29 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1675

बस डकैती काण्ड के उदभेदन एवं बरामदगी तथा काण्ड में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के द्वारा S.I.T.का चार टीम का गठन किया गया था । प्रत्येक टीम का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक स्तर के पदाधिकारी कर रहे थे । उक्त गठित टीम द्वारा दिनांक-16.09.19 को इस काण्ड में संलिप्त 1. प्रशांत सिंह 2. बंटी सिंह उर्फ सौरभ सिंह 3. चंदन उर्फ लक्ष्मण महतो एवं 4. चिन्टु उर्फ रौशन सिंह को गिरफ्तार किया गया था । अभियुक्त प्रशांत सिंह के निशानदेही पर उसके ससुराल दौलतपुर से लुटी गई राशि में से 33 लाख पच्चास हजार रुपया तथा चंदन उर्फ लक्ष्मण महतो बस चालक के निशानदेही पर उसके घर हंसडीहा से दो लाख रुपये की बरामदगी की गई । इस प्रकार कुल 35 लाख पच्चास हजार रुपये की बरामदगी हुई साथ ही यात्रीयों का मोबाइल सेट फोन एवं प्रशांत सिंह तथा बंटी सिंह उर्फ सौरभ सिंह के निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त दो देशी कट्टा एवं तीन जिन्दा कारतुस हंसडीहा थाना क्षेत्र के महादेवगढ़ से बरामद किया गया । अभियुक्त प्रशांत सिंह एवं बंटी सिंह उर्फ सौऱभ सिंह के स्वीकारोक्ति बयान में आये अन्य अभियुक्तों में से रॉकी सिंह उर्फ राजेश रौशन पे0- अशोक सिंह सा0- मिलकी थाना-गंगटा जिला मुंगेर जो पुर्व में कई संगीन काण्डों में आरोप पत्रित हैं उसकी गिरफ्तारी हेतु अधोहस्ताक्षरी द्वारा गठित टीम के सदस्यों को मार्ग निर्देशन देते रहे अधोहस्ताक्षरी के मार्ग निर्देशन के आधार पर अभियुक्त रॉकी सिंह उर्फ राजेश रौशन के कई ठिकानों पर छापामारी किया गया लेकिन वे गिरफ्तारी से बचते रहे । दिनांक 21.09.19 को अभियुक्त रॉकी सिंह उर्प राजेश रौशन चोरी छिपे दुमका व्यवहार न्यायालय जा रहे थे, जिसे गठित टीम के सदस्यों ने उन्हे बीच रास्ते में ही पकड़कर पुछताछ हेतु मुफस्सिल थाना लाये । शुरु में वह अपने को निर्दोश बताते रहे लेकिन कड़ी पुछताछ में कल दिनांक 27.09.19 को इस काण्ड में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए घटना में शामिल अपने अन्य साथियों का नाम बताये अभियुक्त रॉकी सिंह उर्फ राजेश रौशन के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर तथा उनके निशानदेही पर उनके घर ग्राम मिलकी से लुटी गई राशि में से तीस हजार रुपया नगद तथा बस यात्रियों का लुटा गया एक मोबाईल फोन बरामद किया गया तथा इस घटना में प्रयुक्त वाहन S11 काला रंग का स्कार्पियो को ग्राम कुनौनी से इस काण्ड में संलिप्त एक अन्य अभियुक्त तथा मुख्य साजिशकर्ता के घर से बरामद किया गया ।
इस प्रकार गठित टीम के सदस्यों द्वारा कड़ी मेहनत एवं सतत प्रयत्नशील रहने के चलते रॉकी सिंह उर्फ राजेश रौशन की गिरफ्तारी तथा बस में लूटा गया मोबाईल एवं पैसा की बरामदगी हुई । पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश ने कहा कि इस काण्ड में शेष बचे अन्य अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी एवं लुटी गई राशि की बरामदगी शीघ्र कर ली जाएगी ।
दिनांक-29 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1674

बस डकैती काण्ड का मुख्य अभियुक्त रॉकी सिंह उर्फ राजेश रौशन गिरफ्तार...

दिनांक-27.08.19 की रात्री 10.30 बजे भागलपुर से कलकत्ता जा रही पगला बाबा “कृष्णा रजत” बस नं0- BR51-0341 में मसानजोर ओ.पी. क्षेत्र के बागनल मोड़ के समीप अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा बस में यात्रियों, बस चालक के साथ मारपीट कर 251,000/-(दो लाख इक्कावन हजार) रुपया एवं 10 मोबाईल फोन लुटपाट किया गया था ।
दिनांक-29 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1673

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा है कि "स्वच्छता ही सेवा 2019" 11 सितंबर 2019 से 2 अक्टूबर 2019 तक राष्ट्रीय स्तर पर चलाया जा रहा है। जिसमें मुख्य रूप से एकल प्लास्टिक कचरा प्रबंधन पर बल दिया जा रहा है। सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर इस अभियान को सफल बनाने का कार्य करें।

"स्वच्छता ही सेवा" अभियान के तहत विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाए...

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि ग्राम स्तर पर "स्वच्छता ही सेवा" अभियान के तहत विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाए। "स्वच्छता ही सेवा" अभियान के तहत संबंधित प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन हेतु जागरूकता रैली निकाली जाय। उन्होंने निर्देश दिया है कि ग्राम स्तर पर चौक चौराहों,हाट,बाजारों,धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक जगहों इत्यादि पर कूड़ेदान की व्यवस्था की जाए। ग्राम,प्रखंड,जिला स्तर पर स्थित विभिन्न केंद्रों यथा हाट,बाजार,बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन इत्यादि स्थलों पर प्लास्टिक अपशिष्ट के संग्रहण की तैयारी की जाय।

प्लास्टिक बैग के उपयोग के बजाय जूट बैग तथा कपड़ा का थैला इस्तेमाल करें...
 उन्होंने कहा कि प्लास्टिक बैग के उपयोग के बजाय जूट बैग तथा कपड़ा का थैला इस्तेमाल करने हेतु व्यापक स्तर पर जन जागरूकता फैलाई जाए। इस अभियान को सफल बनाने के लिए हॉस्पिटल प्रबंधन समिति,किसान समूह एवं पंचायती राज के प्रतिनिधि आगे आए। घरों को प्लास्टिक मुक्त बनाने का कार्य करें। लोगों को घर-घर जाकर जागरूक करने की जरूरत है। ग्राम स्तर पर रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाए।जिसमें प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन विषय पर चर्चा की जाय। उन्होंने कहा कि विभिन्न विद्यालयों,आंगनबाड़ी केंद्र,स्वास्थ्य केंद्रों इत्यादि स्थलों पर लोगों को प्लास्टिक अपशिष्ट से अवगत कराना होगा साथ ही उसके निपटान हेतु लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। ग्राम स्तर पर जलसहिया,स्वच्छाग्राहियों की सहायता से तालाबों,डोभा नदी इत्यादि जल स्रोतों में स्वच्छता श्रमदान कर प्लास्टिक अपशिष्ट को प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 अंतर्गत संग्रहित किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रखंड जिला स्तर पर प्लास्टिक अपशिष्ट को संग्रहित करने हेतु स्थल का चयन किया जाए। ग्राम,प्रखंड,जिला स्तर पर संग्रहित प्लास्टिक अपशिष्ट को संग्रहण केंद्र तक पहुंचाने हेतु व्यवस्था की जाए।

नगर निकाय क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान विशेष रूप से चलाया जाए...
 उपायुक्त ने कहा कि नगर निकाय क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान विशेष रूप से चलाया जाए। साथ ही स्वयं सहायता समूह,होटल एवं रेस्टोरेंट विभिन्न पूजा समिति, चेंबर ऑफ कॉमर्स, टेंट हाउस एंड कैटर्स, मार्केट एसोसिएशन से समन्वय स्थापित कर प्लास्टिक मुक्त बनाने हेतु प्लास्टिक के उपयोग के विकल्प पर लोगों को जागरूक किया जाए। सिंगल यूज़ प्लास्टिक के संदर्भ में जागरूकता रैली निकाली जाय। विद्यालय स्तर पर भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर जागरूक करने का कार्य किया जाए। उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि सरकारी विभागों एवं उसके अधीनस्त या प्रशासनिक नियंत्रण में सभी कार्यालयों जिनमें राज्य के विभिन्न बोर्ड,निगम,निकाय प्राधिकार इत्यादि शामिल है, में सिंगल यूज़ प्लास्टिक सामग्री का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।
दिनांक-29 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1672
 News of the week

झारखंड भवन एवं अन्य संनिर्माण कार्य में कार्यरत श्रमिकों के लिए आकर्षक योजनाएं..

उपायुक्त राजेश्वरी बी के आदेशानुसार श्रमशक्ति योजना के तहत पूरे दुमका जिले में भवन एवं अन्य संनिर्माण मजदूरों का निबंधन कैम्प लगाकर किया जा रहा है। इस अभियान को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितंबर 2019 से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर 2019 तक विशेष रूप से श्रमशक्ति अभियान के रूप से चलाए जाने का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है। इस अवधि में प्रत्येक प्रखंड एवं शहरी क्षेत्रों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है।  श्रमिकों के कल्याण के लिए चल रही योजनाओं का लाभ उठाने के लिए निबंधन कराना आवश्यक है। यदि अब तक श्रमिको ने निबंधन नहीं कराया है, तो अपने जिला या प्रखंड के श्रम कार्यालय में उपलब्ध फॉर्म भर कर अपना निबंधन जरूर करा लें। उपायुक्त ने  कहा है कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए हर पंचायत के प्रत्येक गांव में शिविर लगाया जा रहा है। उपायुक्त ने सभी बीडीओ एवं सीओ को निर्देश दिया है कि आप अपने स्तर से भी श्रमिकों को इस योजना से अवगत कराएं।
सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए आकर्षक योजनाएं हैं। मेधावी पुत्र/पुत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत श्रमिकों के बच्चों को 5,000 रु. से लेकर 50,000 रु तक के वार्षिक छात्रवृत्ति का लाभ होगा। चिकित्सा सहायता योजना के तहत 5 से अधिक कार्य दिवसों तक अस्पताल में भर्ती रहने पर अधिकतम 40 कार्य दिवस हेतु अकुशल श्रेणी को देय न्यूनतम मजदूरी का भुगतान मिलेगा। चिकित्सा प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत लाभुकों को गंभीर बीमारी से पीड़ित होने पर ढाई लाख रुपए तक चिकित्सा व्यय की प्रतिपूर्ति है। निर्माण श्रमिक सेफ्टी किट योजनान्तर्गत सेफ्टी किट क्रय हेतु 1000 रु राशि भुगतान का प्रावधान है। श्रमिक औजार सहायता योजना के अंतर्गत सभी ट्रेड के औजार किट क्रय हेतु 2500 रु. राशि भुगतान का प्रावधान है। साइकिल सहायता योजना के अंतर्गत 18 से 45 वर्ष के आयु वर्ग की महिला लाभुकों तथा पुरुष लाभुकों को साइकिल क्रय हेतु 3500 रु. राशि भुगतान का प्रावधान है। विवाह सहायता योजना के अंतर्गत 5 वर्षों तक लगातार सदस्य रहने पर दो संतानों के विवाह एवं महिला सदस्य के विवाह हेतु ₹30000 राशि के सहायता का प्रावधान है। झारखंड निर्माण कर्मकार मृत्यु/दुर्घटना सहायता योजनान्तर्गत एक लाख/दो लाख/तीन लाख/पांच लाख के भुगतान का प्रावधान है। प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना से 18 से 59 वर्ष के लाभुक का एलआईसी के माध्यम से अच्छादन का प्रावधान है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से 18 से 50 वर्ष के लाभुक का एलआईसी के माध्यम से अच्छादन का प्रावधान है। अंत्येष्टि सहायता योजना में लाभुक की मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार हेतु आश्रित को 10000 रु.राशि का भुगतान किया जाएगा। पेंशन योजना के तहत 3 वर्षों तक लगातार अंशदान करने एवं 60 वर्षों की आयु पूर्ण होने पर न्यूनतम 1000 रु राशि प्रतिमाह पेंशन का लाभ मिलेगा। पारिवारिक पेंशन योजना के तहत पेंशनभोगी की मृत्यु होने पर उनके पति/पत्नी को पेंशन का 50 प्रतिशत या अधिकतम ₹500 प्रतिमाह पेंशन का भुगतान मिलेगा। अनाथ पेंशन योजना के तहत लाभुक के मृत्यु होने पर 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के मध्य पारिवारिक पेंशन के दर से देय राशि समान रूप से वितरित होगा।
दिनांक-29 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1671

दुमका क्षेत्र में भारी बारिश से बाढ़ जैसी संभावना को देखते हुए उपायुक्त राजेश्वरी बी ने सभी बीडीओ एवं सीओ को निदेश दिया है कि अपने क्षेत्र का भ्रमण करें। विशेष रूप से नदियों, बांध, तालाब आदि के पास बसें लोगों को यदि आवश्यकता हो तो शरणार्थी शिविर में सुरक्षित भेजेंगे। शरणार्थी शिविर के लिए भवन, स्कूल, भवन आदि का उपयोग करें। उपायुक्त ने निर्देश दिया है कि जिन लोगों का घर क्षतिग्रस्त हो गया है उन्हें हर जरूरी सुविधा अविलंब उपलब्ध कराया जाय।उन्होंने कहा कि मौसम विभाग के अनुसार जिले में भारी बारिश होने की संभावना है।सभी अलर्ट मोड में रहें। आमजनों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसका ध्यान रखें साथ ही हर गतिविधि से वरीय अधिकारियों को भी अवगत कराएं।
दिनांक-28 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1670

झारखंड के उद्योग विभाग द्वारा दुमका जिले में 18 एवं 19 सितंबर 2019 को आयोजित बांस कारीगर मेला के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों को सम्मानित किया गया। उद्योग विभाग द्वारा प्राप्त सर्टिफिकेट का वितरण समाहरणालय सभागार में किया गया। जिसमें दुमका की उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त सहित जिले के तमाम पदाधिकारी सम्मिलित थे। इस अवसर पर उपायुक्त राजेशवरी बी ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को बांस कारीगर मेला 2019 के सफल आयोजन में दिए गए योगदान की प्रशंसा की। 
उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से बांस कारीगर मेला सफलतापूर्वक आयोजित हुआ। इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। बांस कारीगर मेला के दौरान जितने भी अतिथि आए उन्होंने यहां की भूरी भूरी प्रशंसा की। विभिन्न जिलों से आए कारीगरों ने अपना अनुभव साझा किया और कहा कि यह एक बेहतरीन अनुभव रहा। कारीगरों ने कई चीजों की प्रशिक्षण प्राप्त की एवं मशीनों के उपयोग का लाइव डेमोंसट्रेशन देखा।
बांस कारीगर मेला के सफल आयोजन से जुड़े छोटी से बड़ी चीजों का ध्यान जिला प्रशासन द्वारा रखा गया। 


Saturday, 28 September 2019

दिनांक-28 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1669

दुमका के इंडोर स्टेडियम में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में प्रमंडल स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संथाल परगना के कई जिलों के सरकारी एवं निजी अस्पतालों के संचालनकर्त्ता ने भी भाग लिया। यह योजना बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। पिछले साल 23 सितंबर 2018 को झारखंड के रांची, भगवान बिरसा मुंडा के धरती से माननीय प्रधानमंत्री जी ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया था। 1 साल में राज्य भर में इस योजना के तहत कई लोगों ने इसका लाभ उठाया। इस अवसर पर माननीया मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने कि कहा हर इंसान को सरकारी योजनाओं का महत्व समझना होगा। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सहिया दीदी ने बहुत ही बेहतर कार्य किया है। सरकार द्वारा गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं बनाई गई है। उन्होंने कहा कि जब गरीब को अस्पताल के चक्कर काटने पड़ते हैं जो उनके लिए बहुत बड़ी मुसीबत है। गोल्डेन कार्ड की मदद से लाभुक चिन्हित अस्पतालों में अपना निशुल्क इलाज करा सकते हैं। सरकार की योजनाओं के बारे में कई सारे लोगों को जानकारी प्राप्त नहीं हो पाती है। इसलिए जो लाभुक ने योजनाओं का लाभ लिया है तो यह जानकारी अपने आस पास के लोगों के साथ भी साझा करनी चाहिए। जो लाभुक सरकार द्वारा तय की गई लक्ष्य के अंदर आते हैं। सभी लोगों को इस योजना का लाभ आवश्यकता के अनुसार मिलना चाहिए। आयुष्मान भारत के तहत जितने अस्पताल इसमें निबंधित है, चाहे वह सरकारी अस्पताल हो या निजी अस्पताल हो उसकी सूची पंचायत भवन में रहनी चाहिए,ताकि आम जनता को जानकारी की प्राप्ति हो सके। सूची में यह जरूर अंकित करें कि किस अस्पताल में किस रोग का इलाज होता है। इससे लोगों को योजना का लाभ लेने में आसानी होगी।

इस कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने कहा कि यह हम सभी लोगों के लिए हर्ष की बात है कि आज आयुष्मान भारत योजना की अपनी पहली वर्षगांठ मना रहा है। यह योजना लाने से पहले सरकार ने जो सपना देखा था कि जिस तरह से यह योजना एक भव्य योजना का रूप लेगी। संभवना यह है कि विश्व की सबसे बड़ी हेल्थ केयर योजना जो भारत में चलाई गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि भारत में गरीबी का सबसे बड़ा कारण यह है कि लोगों के द्वारा चिकित्सा पर बहुत ज्यादा खर्च करते हैं। लोग गरीब हैं लेकिन, उनको गरीबी में रखने की सबसे बड़ी कोई वजह रहती है, तो वह होती है चिकित्सा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आयुष्मान भारत योजना लाने का सपना देखा था। उसी के तहत इस योजना को बनाया गया है। इस योजना के अंतर्गत जो भी गरीब परिवार हैं और किसी बीमारी से ग्रसित हैं, तो उन्हें बीमारी के इलाज कराने के लिए खर्च के बारे में सोचने की जरुरत नहीं है। पिछले 1 वर्ष में कई सरकारी अस्पताल एवं निजी अस्पताल इस अभियान में शामिल हुए है।

इस अवसर पर माननीय मंत्री डॉलुईस मरांडी, उप विकास आयुक्त वरुण रंजन, सिविल सर्जन एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।





दिनांक-28 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1668

जनसंवाद जन जन के द्वारा कार्यक्रम के तहत कल्याणकारी योजनाओं से रूबरू हो रहे ग्रामीण...

काठीकुंड जिला के बड़तल्ला एवं बिछिया एवं कालाझार एवं मदंपहाड़ी पंचायत में मुख्यमंत्री जनसंवाद के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर मानस कुमार दत्ता एवं जनसंवाद रांची से कमलेश्वर एवं सूचना जनसंपर्क विभाग दुमका से कमल किशोर ने ग्रामीणों को बताया कि वर्तमान में जनसंवाद केंद्र सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने का माध्यम है कोई भी नागरिक 181 संपर्क कर अपनी अहर्ता के तहत सरकार द्वारा लाभकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकता हैं। साथ ही बताया गया कि राज्य सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का शुभारंभ 10 अगस्त को किया गया है। इसके तहत 1 से 5 एकड़ तक की जमीन पर किसानों को प्रति वर्ष 5000 रुपये तथा अधिकतम 25000 रुपये मिलेंगे साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सभी किसानों को प्रति वर्ष 6000 रुपये मिलेंगे कुल मिलाकर प्रतिवर्ष एक किसान को न्यूनतम 11000 रुपये तथा अधिकतम 31000 रुपये मिलेंगे।

झारखंड की राजधानी रांची से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लघु एवं सीमांत किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का शुभारंभ किया। इस योजना का लाभ 18 से 40 वर्ष की आयु तक के किसान ले सकते हैं तथा उन्हें प्रतिमाह 55 से 200 रुपये प्रतिमाह अंशदान देने होंगे 60 वर्ष की आयु के पश्चात 3000 रुपये प्रति माह पेंशन दी जाएगी।
माया प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना राज्य में महिलाओं के लिए कारगर साबित हो रही है। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण योजनाओं में से सिर्फ ₹1 में महिलाओं के लिए रजिस्ट्री की जानकारी दी गई खास तौर पर प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के सभी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी देते हुए ग्रामीणों को बताया गया कि महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा चलाई गई प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना जिले में महिलाओं के लिए कारगर साबित हो रही है इस योजना में महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूती मिल रही है। जच्चा एवं बच्चा दोनों के स्वास्थ्य बल मिल रहा है। योजना से गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं को पहले बच्चे के जन्म के दौरान लाभ दिया जा रहा है। जिसमें सीधे राशि उनके बैंक खातों में दी जा रही है। अब लाभार्थी को किसी भी बिचौलियों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है।

इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद निरूशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को बताया गया कि वक्त के साथ दिव्यांगों की ताकत बढ़ी है। उनका हौसला बढ़ा है। दिव्यांगता का रोना रोने की बजाएं दिव्यांग ताकत बना रहे हैं। उनका आत्मविश्वास इस कदर बढ़ा है कि वह हर क्षेत्र में सामान्य लोगों की तरह प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना, मिशन इंद्रधनुष, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, जीवन सुरक्षा योजना, कन्यादान योजना, शादी शगुन योजना आयुष्मान भारत योजना, 108 एंबुलेंस सेवा एवं जेएसएलपीएस के जरिए सखी मंडल के गठन की प्रक्रिया के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, वार्ड सदस्य, सहित सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
दिनांक-28 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1667

समाहरणालय सभागार, दुमका में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में विभिन्न योजनाओं से संबंधित बैठक की गई। उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को ससमय पूरा किया जाए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि डोभा, सोख़्ता, तालाब एवं अन्य जलाशयों का कार्य जल्द से जल्द पुर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो भी लक्ष्य मिला है उसे ससमय पूरा कर ले। प्रधानमंत्री आवास निर्माण के कार्य की किस्तो का शत-प्रतिशत भुगतान जल्द से जल्द करें। उन्होंने कहा कि जिस भी गांव में 14वे वित्त आयोग से स्ट्रीट लाइट नहीं लगे हैं, वहां जल्द से जल्द लगा दे। योजनाओं से आवास निर्माण में इट की आवश्यकता पड़ेगी। इसके लिए उपायुक्त ने सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारियों को हर पंचायत में ईटा भट्टी लगाने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि इंदिरा आवास योजना अंतर्गत लंबित आवासों को जल्द से जल्द पूरा कर ले। उपायुक्त ने कहा कि श्रमशक्ति अभियान के तहत जॉब कार्ड आधारित सभी मजदूरों का रजिस्ट्रेशन करें। इसके लिए मजदूर की आधार कार्ड की छायाप्रति एवं बैंक खाता की छायाप्रति आवश्यक है। एक सप्ताह के अंदर सौर ऊर्जा आधारित पेयजलापूर्ति योजना एवं पेभर ब्लॉक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
कृषि आशीर्वाद योजना के तहत रजिस्ट्रेशन का टारगेट पूरा करें, साथ ही चेक कीजिए की सभी रजिस्टर्ड किसानों को राशि भुगतान किया गया है या नहीं।
उन्होंने कहा कि 14वें वित्त आयोग की राशि से कूप निर्माण के लिए दिए गए लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करें। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य की चेक लिस्ट बनाकर कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें। बैठक में कमल क्लब की सदस्यों को रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया ताकि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का समय पर खाता खोला जा सके। उन्होंने कहा कि अम्बेडकर आवास योजना के तहत 90% जियोटैगिंग का कार्य पूरा करें।
बैठक में उपायुक्त राजेश्वरी बी, उप विकास आयुक्त एवं सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।






दिनांक-28 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या- 1666

सूचना जनसंपर्क विभाग दुमका द्वारा चलंत एलईडी वाहन 1 के माध्यम पोषण माह से संबंधित स्थानीय भाषा में ऑडियो/विडियो क्लिप दिखाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में काठीकुंड प्रखंड, मदनपहाडी पंचायत  में प्रचार प्रसार किया गया। ग्रामीणों को पोषण माह अभियान के तहत बताया कि किशोरियों को रोज़ाना आयरन और विटामिन युक्त तरह-तरह के पौष्टिक आहार ज़रूर खिलायें जिससे माहवारी के दौरान रक्त स्राव से होने वाली आयरन की कमी पूरी कर उसका संपूर्ण विकास हो।
पौष्टिकीकृत दूध और तेल तथा आयोडीन युक्त नमक खायें।
आई.एफ.ए. की एक नीली गोली हफ्ते में एक बार लें।
व्यक्तिगत साफ-सफाई और माहवारी स्वच्छता का ध्यान रखें।
पेट के कीड़ों से बचने के लिये एल्बेण्डाजोल की एक गोली साल में दो बार लें।
ऊंचे स्थान पर ढक कर रखा हुआ शुद्ध पानी ही पीयें।
खाना खाने से पहले साबुन से हाथ ज़रूर धोयें।
शौच के बाद साबुन से हाथ अवश्य धोयें।
हमेशा शौचालय का इस्तेमाल करें।
दिनांक-28 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या- 1665

सूचना जनसंपर्क विभाग दुमका द्वारा चलंत एलईडी वाहन 1 के माध्यम पोषण माह से संबंधित स्थानीय भाषा में ऑडियो/विडियो क्लिप दिखाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में काठीकुंड प्रखंड,कालाझार पंचायत  में प्रचार प्रसार किया गया। ग्रामीणों को पोषण माह अभियान के तहत बताया कि किशोरियों को रोज़ाना आयरन और विटामिन युक्त तरह-तरह के पौष्टिक आहार ज़रूर खिलायें जिससे माहवारी के दौरान रक्त स्राव से होने वाली आयरन की कमी पूरी कर उसका संपूर्ण विकास हो।
पौष्टिकीकृत दूध और तेल तथा आयोडीन युक्त नमक खायें।
आई.एफ.ए. की एक नीली गोली हफ्ते में एक बार लें।
व्यक्तिगत साफ-सफाई और माहवारी स्वच्छता का ध्यान रखें।
पेट के कीड़ों से बचने के लिये एल्बेण्डाजोल की एक गोली साल में दो बार लें।
ऊंचे स्थान पर ढक कर रखा हुआ शुद्ध पानी ही पीयें।
खाना खाने से पहले साबुन से हाथ ज़रूर धोयें।
शौच के बाद साबुन से हाथ अवश्य धोयें।
हमेशा शौचालय का इस्तेमाल करें।
दिनांक-28 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या- 1664

सूचना जनसंपर्क विभाग दुमका द्वारा चलंत एलईडी वाहन 1 के माध्यम पोषण माह से संबंधित स्थानीय भाषा में ऑडियो/विडियो क्लिप दिखाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में काठीकुंड प्रखंड, बिछिया पंचायत  में प्रचार प्रसार किया गया। ग्रामीणों को पोषण माह अभियान के तहत बताया कि किशोरियों को रोज़ाना आयरन और विटामिन युक्त तरह-तरह के पौष्टिक आहार ज़रूर खिलायें जिससे माहवारी के दौरान रक्त स्राव से होने वाली आयरन की कमी पूरी कर उसका संपूर्ण विकास हो।
पौष्टिकीकृत दूध और तेल तथा आयोडीन युक्त नमक खायें।
आई.एफ.ए. की एक नीली गोली हफ्ते में एक बार लें।
व्यक्तिगत साफ-सफाई और माहवारी स्वच्छता का ध्यान रखें।
पेट के कीड़ों से बचने के लिये एल्बेण्डाजोल की एक गोली साल में दो बार लें।
ऊंचे स्थान पर ढक कर रखा हुआ शुद्ध पानी ही पीयें।
खाना खाने से पहले साबुन से हाथ ज़रूर धोयें।
शौच के बाद साबुन से हाथ अवश्य धोयें।
हमेशा शौचालय का इस्तेमाल करें।
दिनांक-28 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या- 1663

सूचना जनसंपर्क विभाग दुमका द्वारा चलंत एलईडी वाहन 1 के माध्यम पोषण माह से संबंधित स्थानीय भाषा में ऑडियो/विडियो क्लिप दिखाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में काठीकुंड प्रखंड, पंचायत बड़तल्ला में प्रचार प्रसार किया गया। ग्रामीणों को पोषण माह अभियान के तहत बताया कि किशोरियों को रोज़ाना आयरन और विटामिन युक्त तरह-तरह के पौष्टिक आहार ज़रूर खिलायें जिससे माहवारी के दौरान रक्त स्राव से होने वाली आयरन की कमी पूरी कर उसका संपूर्ण विकास हो।
पौष्टिकीकृत दूध और तेल तथा आयोडीन युक्त नमक खायें।
आई.एफ.ए. की एक नीली गोली हफ्ते में एक बार लें।
व्यक्तिगत साफ-सफाई और माहवारी स्वच्छता का ध्यान रखें।
पेट के कीड़ों से बचने के लिये एल्बेण्डाजोल की एक गोली साल में दो बार लें।
ऊंचे स्थान पर ढक कर रखा हुआ शुद्ध पानी ही पीयें।
खाना खाने से पहले साबुन से हाथ ज़रूर धोयें।
शौच के बाद साबुन से हाथ अवश्य धोयें।
हमेशा शौचालय का इस्तेमाल करें।
दिनांक-28 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या- 1662

जनसंवाद जन जन के द्वारा कार्यक्रम के तहत कल्याणकारी योजनाओं से रूबरू हो रहे ग्रामीण...

काठीकुंड जिला के मदनपहाडी पंचायत में मुख्यमंत्री जनसंवाद के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर मानस कुमार दत्ता एवं जनसंवाद रांची से कमलेश्वर एवं सूचना जनसंपर्क विभाग दुमका से कमल किशोर ने ग्रामीणों को बताया कि वर्तमान में जनसंवाद केंद्र सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने का माध्यम है कोई भी नागरिक 181 संपर्क कर अपनी अहर्ता के तहत सरकार द्वारा लाभकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकता हैं। साथ ही बताया गया कि राज्य सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का शुभारंभ 10 अगस्त को किया गया है। इसके तहत 1 से 5 एकड़ तक की जमीन पर किसानों को प्रति वर्ष 5000 रुपये तथा अधिकतम 25000 रुपये मिलेंगे साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सभी किसानों को प्रति वर्ष 6000 रुपये मिलेंगे कुल मिलाकर प्रतिवर्ष एक किसान को न्यूनतम 11000 रुपये तथा अधिकतम 31000 रुपये मिलेंगे।

झारखंड की राजधानी रांची से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लघु एवं सीमांत किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का शुभारंभ किया। इस योजना का लाभ 18 से 40 वर्ष की आयु तक के किसान ले सकते हैं तथा उन्हें प्रतिमाह 55 से 200 रुपये प्रतिमाह अंशदान देने होंगे 60 वर्ष की आयु के पश्चात 3000 रुपये प्रति माह पेंशन दी जाएगी।
माया प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना राज्य में महिलाओं के लिए कारगर साबित हो रही है। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण योजनाओं में से सिर्फ ₹1 में महिलाओं के लिए रजिस्ट्री की जानकारी दी गई खास तौर पर प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के सभी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी देते हुए ग्रामीणों को बताया गया कि महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा चलाई गई प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना जिले में महिलाओं के लिए कारगर साबित हो रही है इस योजना में महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूती मिल रही है। जच्चा एवं बच्चा दोनों के स्वास्थ्य बल मिल रहा है। योजना से गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं को पहले बच्चे के जन्म के दौरान लाभ दिया जा रहा है। जिसमें सीधे राशि उनके बैंक खातों में दी जा रही है। अब लाभार्थी को किसी भी बिचौलियों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है।

इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद निरूशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को बताया गया कि वक्त के साथ दिव्यांगों की ताकत बढ़ी है। उनका हौसला बढ़ा है। दिव्यांगता का रोना रोने की बजाएं दिव्यांग ताकत बना रहे हैं। उनका आत्मविश्वास इस कदर बढ़ा है कि वह हर क्षेत्र में सामान्य लोगों की तरह प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना, मिशन इंद्रधनुष, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, जीवन सुरक्षा योजना, कन्यादान योजना, शादी शगुन योजना आयुष्मान भारत योजना, 108 एंबुलेंस सेवा एवं जेएसएलपीएस के जरिए सखी मंडल के गठन की प्रक्रिया के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, वार्ड सदस्य, सहित सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
दिनांक-28 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या- 1661

जनसंवाद जन जन के द्वारा कार्यक्रम के तहत कल्याणकारी योजनाओं से रूबरू हो रहे ग्रामीण...

काठीकुंड जिला के कालाझार पंचायत में मुख्यमंत्री जनसंवाद के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर मानस कुमार दत्ता एवं जनसंवाद रांची से कमलेश्वर एवं सूचना जनसंपर्क विभाग दुमका से कमल किशोर ने ग्रामीणों को बताया कि वर्तमान में जनसंवाद केंद्र सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने का माध्यम है कोई भी नागरिक 181 संपर्क कर अपनी अहर्ता के तहत सरकार द्वारा लाभकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकता हैं। साथ ही बताया गया कि राज्य सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का शुभारंभ 10 अगस्त को किया गया है। इसके तहत 1 से 5 एकड़ तक की जमीन पर किसानों को प्रति वर्ष 5000 रुपये तथा अधिकतम 25000 रुपये मिलेंगे साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सभी किसानों को प्रति वर्ष 6000 रुपये मिलेंगे कुल मिलाकर प्रतिवर्ष एक किसान को न्यूनतम 11000 रुपये तथा अधिकतम 31000 रुपये मिलेंगे।

झारखंड की राजधानी रांची से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लघु एवं सीमांत किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का शुभारंभ किया। इस योजना का लाभ 18 से 40 वर्ष की आयु तक के किसान ले सकते हैं तथा उन्हें प्रतिमाह 55 से 200 रुपये प्रतिमाह अंशदान देने होंगे 60 वर्ष की आयु के पश्चात 3000 रुपये प्रति माह पेंशन दी जाएगी।
माया प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना राज्य में महिलाओं के लिए कारगर साबित हो रही है। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण योजनाओं में से सिर्फ ₹1 में महिलाओं के लिए रजिस्ट्री की जानकारी दी गई खास तौर पर प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के सभी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी देते हुए ग्रामीणों को बताया गया कि महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा चलाई गई प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना जिले में महिलाओं के लिए कारगर साबित हो रही है इस योजना में महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूती मिल रही है। जच्चा एवं बच्चा दोनों के स्वास्थ्य बल मिल रहा है। योजना से गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं को पहले बच्चे के जन्म के दौरान लाभ दिया जा रहा है। जिसमें सीधे राशि उनके बैंक खातों में दी जा रही है। अब लाभार्थी को किसी भी बिचौलियों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है।

इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद निरूशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को बताया गया कि वक्त के साथ दिव्यांगों की ताकत बढ़ी है। उनका हौसला बढ़ा है। दिव्यांगता का रोना रोने की बजाएं दिव्यांग ताकत बना रहे हैं। उनका आत्मविश्वास इस कदर बढ़ा है कि वह हर क्षेत्र में सामान्य लोगों की तरह प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना, मिशन इंद्रधनुष, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, जीवन सुरक्षा योजना, कन्यादान योजना, शादी शगुन योजना आयुष्मान भारत योजना, 108 एंबुलेंस सेवा एवं जेएसएलपीएस के जरिए सखी मंडल के गठन की प्रक्रिया के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, वार्ड सदस्य, सहित सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
दिनांक-28 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या- 1660

जनसंवाद जन जन के द्वारा कार्यक्रम के तहत कल्याणकारी योजनाओं से रूबरू हो रहे ग्रामीण...

काठीकुंड जिला के बिछिया पंचायत में मुख्यमंत्री जनसंवाद के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर मानस कुमार दत्ता एवं जनसंवाद रांची से कमलेश्वर एवं सूचना जनसंपर्क विभाग दुमका से कमल किशोर ने ग्रामीणों को बताया कि वर्तमान में जनसंवाद केंद्र सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने का माध्यम है कोई भी नागरिक 181 संपर्क कर अपनी अहर्ता के तहत सरकार द्वारा लाभकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकता हैं। साथ ही बताया गया कि राज्य सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का शुभारंभ 10 अगस्त को किया गया है। इसके तहत 1 से 5 एकड़ तक की जमीन पर किसानों को प्रति वर्ष 5000 रुपये तथा अधिकतम 25000 रुपये मिलेंगे साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सभी किसानों को प्रति वर्ष 6000 रुपये मिलेंगे कुल मिलाकर प्रतिवर्ष एक किसान को न्यूनतम 11000 रुपये तथा अधिकतम 31000 रुपये मिलेंगे।

झारखंड की राजधानी रांची से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लघु एवं सीमांत किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का शुभारंभ किया। इस योजना का लाभ 18 से 40 वर्ष की आयु तक के किसान ले सकते हैं तथा उन्हें प्रतिमाह 55 से 200 रुपये प्रतिमाह अंशदान देने होंगे 60 वर्ष की आयु के पश्चात 3000 रुपये प्रति माह पेंशन दी जाएगी।
माया प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना राज्य में महिलाओं के लिए कारगर साबित हो रही है। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण योजनाओं में से सिर्फ ₹1 में महिलाओं के लिए रजिस्ट्री की जानकारी दी गई खास तौर पर प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के सभी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी देते हुए ग्रामीणों को बताया गया कि महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा चलाई गई प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना जिले में महिलाओं के लिए कारगर साबित हो रही है इस योजना में महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूती मिल रही है। जच्चा एवं बच्चा दोनों के स्वास्थ्य बल मिल रहा है। योजना से गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं को पहले बच्चे के जन्म के दौरान लाभ दिया जा रहा है। जिसमें सीधे राशि उनके बैंक खातों में दी जा रही है। अब लाभार्थी को किसी भी बिचौलियों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है।

इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद निरूशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को बताया गया कि वक्त के साथ दिव्यांगों की ताकत बढ़ी है। उनका हौसला बढ़ा है। दिव्यांगता का रोना रोने की बजाएं दिव्यांग ताकत बना रहे हैं। उनका आत्मविश्वास इस कदर बढ़ा है कि वह हर क्षेत्र में सामान्य लोगों की तरह प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना, मिशन इंद्रधनुष, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, जीवन सुरक्षा योजना, कन्यादान योजना, शादी शगुन योजना आयुष्मान भारत योजना, 108 एंबुलेंस सेवा एवं जेएसएलपीएस के जरिए सखी मंडल के गठन की प्रक्रिया के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, वार्ड सदस्य, सहित सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
दिनांक-28 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या- 1659

जनसंवाद जन जन के द्वारा कार्यक्रम के तहत कल्याणकारी योजनाओं से रूबरू हो रहे ग्रामीण...

काठीकुंड जिला के बड़तल्ला पंचायत में मुख्यमंत्री जनसंवाद के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर मानस कुमार दत्ता एवं जनसंवाद रांची से कमलेश्वर एवं सूचना जनसंपर्क विभाग दुमका से कमल किशोर ने ग्रामीणों को बताया कि वर्तमान में जनसंवाद केंद्र सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने का माध्यम है कोई भी नागरिक 181 संपर्क कर अपनी अहर्ता के तहत सरकार द्वारा लाभकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकता हैं। साथ ही बताया गया कि राज्य सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का शुभारंभ 10 अगस्त को किया गया है। इसके तहत 1 से 5 एकड़ तक की जमीन पर किसानों को प्रति वर्ष 5000 रुपये तथा अधिकतम 25000 रुपये मिलेंगे साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सभी किसानों को प्रति वर्ष 6000 रुपये मिलेंगे कुल मिलाकर प्रतिवर्ष एक किसान को न्यूनतम 11000 रुपये तथा अधिकतम 31000 रुपये मिलेंगे।

झारखंड की राजधानी रांची से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लघु एवं सीमांत किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का शुभारंभ किया। इस योजना का लाभ 18 से 40 वर्ष की आयु तक के किसान ले सकते हैं तथा उन्हें प्रतिमाह 55 से 200 रुपये प्रतिमाह अंशदान देने होंगे 60 वर्ष की आयु के पश्चात 3000 रुपये प्रति माह पेंशन दी जाएगी।
माया प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना राज्य में महिलाओं के लिए कारगर साबित हो रही है। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण योजनाओं में से सिर्फ ₹1 में महिलाओं के लिए रजिस्ट्री की जानकारी दी गई खास तौर पर प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के सभी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी देते हुए ग्रामीणों को बताया गया कि महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा चलाई गई प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना जिले में महिलाओं के लिए कारगर साबित हो रही है इस योजना में महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूती मिल रही है। जच्चा एवं बच्चा दोनों के स्वास्थ्य बल मिल रहा है। योजना से गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं को पहले बच्चे के जन्म के दौरान लाभ दिया जा रहा है। जिसमें सीधे राशि उनके बैंक खातों में दी जा रही है। अब लाभार्थी को किसी भी बिचौलियों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है।

इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद निरूशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को बताया गया कि वक्त के साथ दिव्यांगों की ताकत बढ़ी है। उनका हौसला बढ़ा है। दिव्यांगता का रोना रोने की बजाएं दिव्यांग ताकत बना रहे हैं। उनका आत्मविश्वास इस कदर बढ़ा है कि वह हर क्षेत्र में सामान्य लोगों की तरह प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना, मिशन इंद्रधनुष, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, जीवन सुरक्षा योजना, कन्यादान योजना, शादी शगुन योजना आयुष्मान भारत योजना, 108 एंबुलेंस सेवा एवं जेएसएलपीएस के जरिए सखी मंडल के गठन की प्रक्रिया के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, वार्ड सदस्य, सहित सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
दिनांक-28 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1658

पोषण माह के उपलक्ष्य में काठीकुंड प्रखंड में पोषण मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान नवजात शिशुओं और गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से बचाने के तौर-तरीकों बारे में व्यापक जानकारी दी गई।ज्ञात हो कि पोषण माह के अंतर्गत दुमका जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी जा रही हैं।कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को प्रति दिन हरी सब्जियों को खाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है साथ ही अपने भोजन में पोषण युक्त सामग्री शामिल करने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है।लोगों के बीच कुपोषण से बचने के लिए क्या खाएं इससे संबंधित पेम्पलेट का भी भी वितरण किया जा रहा है।इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा जॉयस बेसरा,प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
दिनांक-28 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1657

पोषण माह के उपलक्ष्य में काठीकुंड प्रखंड में पोषण मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान नवजात शिशुओं और गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से बचाने के तौर-तरीकों बारे में व्यापक जानकारी दी गई।ज्ञात हो कि पोषण माह के अंतर्गत दुमका जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी जा रही हैं।कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को प्रति दिन हरी सब्जियों को खाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है साथ ही अपने भोजन में पोषण युक्त सामग्री शामिल करने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है।लोगों के बीच कुपोषण से बचने के लिए क्या खाएं इससे संबंधित पेम्पलेट का भी भी वितरण किया जा रहा है।इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा जॉयस बेसरा,प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।




दिनांक-27 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1656

पथरा आजीविका महिला संकुल संगठन का उदघाटन समारोह का आयोजन किया गया जिसमे आंध्रप्रदेश से आई हुवी S. Crp टीम के द्वारा 7दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण देकर पथरा आजीविका महिला संकुल संगठन का निर्माण किया गया जिसमे चार पंचायत के पथरा, गोविंदपुर, कुमिरदहा एवं सुखजोरा पंचायत के 130सखी मंडल एवं 11ग्राम संगठन के दीदी लोग जुडी इस संगठन के अध्यक्ष शांति हांसदा, सचिव नीलमा, कोषाध्यक्ष ललिता एवं 17 कार्यकारिणी समिति के सदस्य चुने गये
इस कार्यक्रम मे जिला से DPM आसयानी मार्कि, मुख्य मंत्री जनसंवाद कार्यक्रम के जिला समन्यवक मानस दाता, PRD के जिला संजोजक चन्दन जी JRGV के शाखा प्रबंधक
प्रखंड पंचायती पदाधिकारी विश्वनाथ जी, मुखिया पथरा पंचायत विश्वनाथ माल पहाड़िया एवं अमित कुमार ठाकुर BPM, संतोष BAP, राकेश CC, पुतुल PRP एवं सखी मंडल के लगभग 700 दीदी उपस्थित हुवे इस मंच का संचालन अनिमेष मंडल ने किया
दिनांक-27 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1655

इंडोर स्टेडियम दुमका में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जलशक्ति अभियान अंतर्गत दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त राजेश्वरी बी उपस्थित थी।
इस अवसर पर उपायुक्त ने जल संचय पर शपथ दिलाते हुए कहा कि जल संकट एक बड़ी समस्या के रूप में आने वाले दिनों में हम सभी के समक्ष होगा।इस संकट से बचने के लिये जल संचय के प्रति सभी को जागरूक होने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर भी जल संचयन के प्रति लोगों को जागरूक होना होगा। वृक्षारोपण का कार्य अधिक से अधिक किया जाए। सोकपिट का निर्माण भी किया जाय ताकि जल स्तर बना रहे ।हम अपने आने वाले पीढ़ियों को एक अच्छा वातावरण दे सकें इस दिशा में कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है,जब हम सभी को जागरूक होना होगा।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने कहा कि जल शक्ति अभियान के माध्यम से जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है एवं जल का संरक्षण,सदुपयोग अत्यंत आवश्यक है।
झारखंड राज्य जल छाजन मिशन रांची से आए हुए तकनीकी विशेषज्ञ डॉ बीके प्रसाद के द्वारा जलछाजन पर तकनीकी प्रेजेंटेशन दिया गया। जिसमें जिले में चलाए जा रहे जलछाजन के कार्यो की विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यक्रम में जिले स्तर पर जलछाजन के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले 6 ग्रामीणों को प्रशस्ति पत्र देकर उपायुक्त द्वारा सम्मानित किया गया।
मंच का संचालन जीवानंद यादव ने किया।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार,निदेशक डीआरडीए विनय कुमार सिंकू, जिला कृषि पदाधिकारी, भूमि संरक्षण पदाधिकारी, सिंचाई विभाग के पदाधिकारी, जल छाजन मिशन के डॉ बीके प्रसाद, तकनीकी विशेषज्ञ श्री विशाल कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।





दिनांक-27 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1654

भारत मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त सूचनानुसार दिनांक 30.09.2019 तक भारी बारिश होने की संभावना है। जिसे देखते हुए दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि क्षेत्र में प्रशासनिक सतर्कतापूर्ण कार्रवाई अत्यंत आवश्यक है, ताकि तेज बारिश से कम से कम क्षति पहुंचे। उन्होंने निदेश दिया है कि क्षेत्र में मौसम परिवर्तन के अनुरूप तेज बारिश की संभावना को देखकर अपने अपने क्षेत्र में निरंतर निगरानी रखें। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की आपात सूचना प्राप्त होने पर तुरंत जिले के वरीय पदाधिकारी को अवगत करते हुए प्रभावित क्षेत्र में तत्कालिक रूप से उचित सहायता प्रदान करने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे।

Friday, 27 September 2019

दिनांक-27 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1653

सूचना जनसंपर्क विभाग दुमका द्वारा चलंत लाईट एण्ड साउंड एलईडी वाहन के माध्यम से जनहित से जुड़ी योजनाओं का आज जरमुण्डी प्रखंड के विभिन्न ग्रामों में प्रचार प्रसार किया गया। ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाए जाने वाले योजना जैसे आयुष्मान भारत योजना, 1 रूपये में रजिस्ट्री, जोहार योजना, 108 एम्बुलेंस, कृषि आषीर्वाद योजना एवं अन्य योजना के बारे में तथा योजनाओं का लाभ ने की तरीके को स्थानीय भाषा में नुक्कड़ नाटक के तहत योजना के बारे में दिखाकर लोगों को जागरूक किया।