Tuesday 24 September 2019

दिनांक-24 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1628

उपायुक्त राजेश्वरी बी के निदेश पर जिला समाज कल्याण कार्यालय दुमका द्वारा संचालित पोषण अभियान के अंतर्गत सितंबर महीने को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है । जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती ने बताया कि समाज कल्याण विभाग के द्वारा संचालित पोषण अभियान परियोजना को मिशन मोड पे दुमका ज़िला के सभी प्रखंडों में चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत तरह तरह की गतिविधि के माध्यम से लोगों को पोषण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। ज्ञात हो कि पोषण अभियान के माध्यम से जिले में पोषण की स्थिति में सुधार लाया जाना है । इस क्रम में जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित तेजस्विनी परियोजना द्वारा गांधी नगर मध्य विद्यालय दुमका के शहरी क्षेत्र तेजस्विनी केंद्र द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं कैंडल मार्च के माध्यम से पोषण अभियान जागरूकत कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसमे ज़िला समाज कल्याण के कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव रंजन, अमित कुमार, अभिषेक भारती, सुधाकर केशरी, नीलम मिंज एवं विकाश भारती संस्था के आनंद शंकर, रामचंद्र सिंह, बड़ी संख्या में प्रेरक, केंद्र की प्रिया भारती एवं तेजस्विनी क्लब की सदस्य थी।



No comments:

Post a Comment