दिनांक-20 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1594
उपायुक्त दुमका राजेश्वरी बी के निदेश पर पूरे जिले में पोषण माह अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सूचना जनसंपर्क विभाग की ओर चयनित कलाकारों के द्वारा गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आज प्रयास फाउंडेशन दुमका के द्वारा पोषण माह अभियान के तहत प्रखंड मसलिया पंचायत कटहलिया एवं कोलरकेंदा के सुदूर क्षेत्रों में रह रहे ग्रामीणों, महिलाओं को बताया कि सभी उम्र के लोग के साथ-साथ बच्चे को 6 माह के होने पर पर्याप्त मात्रा में तरह-तरह का आहार अवश्य खिलाना चाहिए विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ खाएं जैसे की रोटी/चावल और साथ ही पीले एवं काले रंग की दालें हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक मेथी और सरसों पीले फल जैसे आम पका पपीता भी ले यदि मांसाहारी है तो अंडा मांस और मछली खाना चाहिए खाने में दूध दूध से बने पदार्थ और अखरोट आदि शामिल करना चाहिए आंगनबाड़ी से मिलने वाला पोषाहार अवश्य खाना चाहिए।
आंगनवाड़ी केन्द्र पर नियमित रूप से लेकर जायें तथा उसका वज़न अवश्य करवायें।
टीके नियमित रूप से ज़रूर लगवायें
बौद्धिक विकास के लिये पौष्टिक आहार उसकी उम्र के अनुसार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा, ए.एन.एम. या डॉक्टर द्वारा बतायी गयी मात्रा के अनुसार दें।
5 साल की उम्र तक सूची अनुसार सभी टीके नियमित रूप से ज़रूर लगवायें।
No comments:
Post a Comment