Sunday 22 September 2019

दिनांक-22 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1601
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत अजमेर शरीफ की तीर्थ यात्रा दिनांक 22 से 27 सितंबर, 2019 तक निर्धारित की गई है। दुमका जिला से कुल 47 तीर्थ यात्री यात्रा पर जाएंगे। जिसमें 40 लाभुक , 7 अटेंडेंटएवं एवं 2 नोडल पदाधिकारी मोहम्मद फिरोज अंसारी एवं मोहम्मद जब्बार अंसारी अजमेर यात्रा पर जाएंगे। सभी लाभुक दिनांक 22.09.2019 को अपराह्न 4:30 बजे समाहरणालय, दुमका से बस द्वारा जसीडीह प्रस्थान करेंगे। प्रस्थान स्थल पर मंमहिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री डॉ लुईस मरांडी, उपायुक्त श्रीमती राजेश्वरी बी, विकास आयुक्त वरुण रंजन, भा0प्र0से0 अभिजीत सिन्हा, सहायक समाहर्त्ता-सह-सहायक दंडाधिकारी आदि द्वारा हरी झंडी दिखाकर तीर्थ यात्रियों को जसीडीह के लिए रवाना किया जाएगा। सभी तीर्थयात्री अपराह्न 7:00 बजे तक जसीडीह रेलवे स्टेशन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे तथा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत स्पेशल ट्रेन संख्या- 08623 से अजमेर शरीफ के लिए प्रस्थान करेंगे। इसे का आगमन जसीडीह रेलवे स्टेशन में दिनांक 23.09.2019 को 00:35 बजे होगा एवं 00:55 बजे ( अर्थात आज 22.09.2019 को रात्रि 12:35 में बजे आगमन एवं 12:55 बजे प्रस्थान) ट्रैन सभी तीर्थ यात्रियों को लेकर अजमेर शरीफ के लिए रवाना होगी। 

No comments:

Post a Comment