Wednesday, 25 September 2019

दिनांक-25 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1634

गोपीकांदर प्रखंड कार्यालय परिषर में आयोजित "प्रशासन आपके द्वार" कार्यक्रम में उपायुक्त राजेश्वरी बी, उप विकास आयुक्त वरुण रंजन सहित जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों द्वारा विभिन्न विभागों के परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। इस दौरान 25 लाभुकों के बीच पंप सेट का वितरण किया गया,लगभग 100 लाभुकों के बीच उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन का वितरण किया गया, 25 लाभुकों के बीच सोयल हेल्थ कार्ड, सखी मंडल की दीदियों को 7 लाख का क्रेडिट लिंकेज, सीएसआर फंड के माध्यम से 6 मेधावी बच्चियों को 3000-3000 रुपए की छात्रवृत्ति दी गई।
साथ ही इस दौरान मौके पर ही 26 लाभुकों पेंशन योजना के तहत वृद्धा पेंशन की स्वीकृति दी गई। "प्रशासन आपके द्वार" कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल के माध्यम से भी कई आवेदन प्राप्त हुए। उपायुक्त राजेश्वरी बी ने निदेश दिया है कि सभी योग्य लाभुकों के आवेदनों का निष्पादन जल्द जे जल्द किया जाय।

No comments:

Post a Comment