दिनांक-23 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1606
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि 14वें वित्त आयोग की राशि से गांव गांव में स्ट्रीट लाइट,पेवर ब्लॉक आधारित सड़क निर्माण तथा सौर ऊर्जा आधारित पेयजल आपूर्ति योजना का का कार्य किया जा रहा है। विकास अब होकर रहेगा। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि हम सभी को मिलकर झारखंड को कुपोषण मुक्त बनाना है । आपने जो गरीबी देखी है आपका बच्चा उस गरीबी को नहीं देख सके। इस दिशा में सभी को मिलकर कार्य करने की जरूरत है।हर पढ़े-लिखे नौजवान अपने अपने गांव में जागरूकता अभियान चलाकर सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दें ताकि सभी का विकास हो सके सभी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सकें। उन्होंने लोगों से कहा कि अगर योजना का लाभ लेने में किसी प्रकार की परेशानी हो रही हो मुख्यमंत्री जनसंवाद के टोल फ्री नंबर 181 पर कॉल कर इसकी सूचना दें आपकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर गांव को सरकार ₹5 लाख रुपये देगी ताकि गांव का सर्वांगीण विकास हो सके।
उन्होंने कहा कि महिला शक्ति को झारखंड की शक्ति बनाना है। राज्य सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए कई कार्य कर रही है।सखी मंडल का गठन कर महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त किया जा रहा है। हर गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। झारखंड की गरीबी को समाप्त करना सरकार का संकल्प है।
No comments:
Post a Comment