Friday, 20 September 2019

दिनांक-20 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1598

विकास आयुक्त वरुण रंजन के कार्यालय कक्ष में श्री दीपक कुमार शाह, अवर सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार एवं श्री नितीश कुमार सिन्हा, राज्य समन्वयक द्वारा  सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण दुमका, श्री सौरभ प्रसाद,SAGY, YP, दुमका एवं संबंधित प्रखंड के नोडल पदाधिकारी के साथ ग्राम विकास योजना तैयार करने से संबंधित समीक्षा बैठक की गई। सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने अपने चयनित ग्रामों का भ्रमण कर ग्राम विकास योजना का प्रारूप तैयार कर लेंगे। उनके द्वारा चयनित सभी 6 ग्रामों का ग्राम विकास योजना तैयार करने हेतु जिला स्तर पर तकनीकी एजेंसियों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया गया। दिनांक 2.10. 2019 तक ग्राम विकास योजना का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया। 
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वरुण रंजन, एनईपी के निदेशक विनय कुमार सिंकु एवं सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment