Friday 27 September 2019

दिनांक-26 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1645

झारखंड सरकार श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में उपनिदेशक नियोजन के निदेश पर अवर प्रादेशिक नियोजनालय दुमका अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए विशेष नियोजनालय दुमका एवं विश्वविद्यालय नियोजन सूचना एवं मार्गदर्शन केंद्र दुमका द्वारा संयुक्त रूप से रोजगार सृजन, नियोजनालय की महत्ता,मॉडल करियर सेंटर, नियोजनालय अंतर्गत पुस्तकालय एवं वैसे आवेदक आवेदिका जिनका अब तक नियोजनालय अंतर्गत नाम दर्ज नहीं हो पाया है। उनका नियोजनालय अंतर्गत नाम दर्ज कराने की दिशा में प्रखंड कार्यालय मसलिया में दिनांक 26 सितंबर 2019 को एक दिवसीय निबंधन कैंप का आयोजन किया गया। उक्त कैंप में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के कुल 65 छात्राओं, प्लस टू विद्यालय मसलिया में 62 एवं प्लस टू विद्यालय मोहनपुर में कुल 7 छात्र-छात्राओं का कैरियर काउंसलिंग के साथ-साथ नियोजनालय अंतर्गत निबंधन का कार्य संपादित किया गया।
इस अवसर पर जय प्रकाश सिन्हा आशुतोष कुमार गुप्ता सूरज कुमार गगन प्रसाद अरुण कुमार मंडल पंकज कुमार मंडल एवं वनवास बास्की उपस्थित थे।




No comments:

Post a Comment