Sunday, 22 September 2019

दिनांक-23 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1604

जन चौपाल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद हमेशा से मेरा प्रयास रहा है कि जनता और शासन के बीच सीधा संवाद रहे। आपकी हर समस्याओं का त्वरित समाधान हो,आप भी अपना जीवन खुशहाली के साथ व्यतीत करें यही इस जन चौपाल कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। आपके क्षेत्र की जो भी समस्याएं हैं,उसे हर हाल में दूर किया जाएगा। सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में विकास के कई कार्य किए हैं। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से गरीब परिवारों को सशक्त किया जा रहा है। 5 वर्षों में सरकार का प्रयास रहा है कि संथाल परगना का समग्र विकास हो सके, विकास की किरण हर गली,हर घर,हर क्षेत्र तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है।पिछले 5 वर्षों में इस क्षेत्र में विकास के कई कार्य हुए हैं। सरकार द्वारा किए गए सभी विकास के कार्य अब जनता को दिखाई पड़ रहे हैं। अब हमारी माताओं बहनों को धुआँ में खाना नहीं बनाना पड़ता,उन्हें लकड़ी की तलाश में जंगल नहीं भटकना पड़ता है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से हर गरीब के घर में एलपीजी कनेक्शन पहुंचाने का कार्य किया है।राज्य सरकार ने माननीय प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करने के लिए एलपीजी कनेक्शन के साथ मुफ्त गैस चूल्हा तथा प्रथम और द्वितीय रिफिल मुफ्त देने का कार्य किया है। झारखंड के 40 लाख गरीब परिवारों को एलपीजी कनेक्शन दिया गया है तथा तीन लाख गरीब बहनों को एलपीजी कनेक्शन देने का कार्य किया जा रहा है। हमारी आदिवासी बहने भी अब गैस चूल्हे पर खाना बनाती हैं। यह साफ दर्शाता है कि राज्य सरकार समाज के सभी वर्ग के विकास के लिए कृत संकल्पित है।
अब हमारी माताओं बहनों को शौच के लिए अंधेरे का इंतजार नहीं करना पड़ता।माननीय प्रधानमंत्री ने हमारी माताओं बहनों की दर्द को समझा है तथा हर घर शौचालय बनाने का संकल्प लिया है। सरकार ने महिलाओं को सम्मान देने का कार्य किया है। राज्य सरकार ने 50 हज़ार महिलाओं को रानी मिस्त्री की ट्रेनिंग देकर हर घर शौचालय बनाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि हर गरीब का सपना होता है कि उसका अपना एक घर हो। गरीब के सपनों को साकार करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से हर बेघरों को घर देने का कार्य किया है। केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार गरीबों के दर्द को समझती है तथा योजनाओं को गरीबों के लिए ही बनाती है। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि 2022 तक झारखंड हर बेघरों के पास अपना घर होगा।

No comments:

Post a Comment