Saturday, 28 September 2019

दिनांक-27 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1654

भारत मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त सूचनानुसार दिनांक 30.09.2019 तक भारी बारिश होने की संभावना है। जिसे देखते हुए दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि क्षेत्र में प्रशासनिक सतर्कतापूर्ण कार्रवाई अत्यंत आवश्यक है, ताकि तेज बारिश से कम से कम क्षति पहुंचे। उन्होंने निदेश दिया है कि क्षेत्र में मौसम परिवर्तन के अनुरूप तेज बारिश की संभावना को देखकर अपने अपने क्षेत्र में निरंतर निगरानी रखें। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की आपात सूचना प्राप्त होने पर तुरंत जिले के वरीय पदाधिकारी को अवगत करते हुए प्रभावित क्षेत्र में तत्कालिक रूप से उचित सहायता प्रदान करने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे।

No comments:

Post a Comment