दिनांक-29 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1675
बस डकैती काण्ड के उदभेदन एवं बरामदगी तथा काण्ड में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के द्वारा S.I.T.का चार टीम का गठन किया गया था । प्रत्येक टीम का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक स्तर के पदाधिकारी कर रहे थे । उक्त गठित टीम द्वारा दिनांक-16.09.19 को इस काण्ड में संलिप्त 1. प्रशांत सिंह 2. बंटी सिंह उर्फ सौरभ सिंह 3. चंदन उर्फ लक्ष्मण महतो एवं 4. चिन्टु उर्फ रौशन सिंह को गिरफ्तार किया गया था । अभियुक्त प्रशांत सिंह के निशानदेही पर उसके ससुराल दौलतपुर से लुटी गई राशि में से 33 लाख पच्चास हजार रुपया तथा चंदन उर्फ लक्ष्मण महतो बस चालक के निशानदेही पर उसके घर हंसडीहा से दो लाख रुपये की बरामदगी की गई । इस प्रकार कुल 35 लाख पच्चास हजार रुपये की बरामदगी हुई साथ ही यात्रीयों का मोबाइल सेट फोन एवं प्रशांत सिंह तथा बंटी सिंह उर्फ सौरभ सिंह के निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त दो देशी कट्टा एवं तीन जिन्दा कारतुस हंसडीहा थाना क्षेत्र के महादेवगढ़ से बरामद किया गया । अभियुक्त प्रशांत सिंह एवं बंटी सिंह उर्फ सौऱभ सिंह के स्वीकारोक्ति बयान में आये अन्य अभियुक्तों में से रॉकी सिंह उर्फ राजेश रौशन पे0- अशोक सिंह सा0- मिलकी थाना-गंगटा जिला मुंगेर जो पुर्व में कई संगीन काण्डों में आरोप पत्रित हैं उसकी गिरफ्तारी हेतु अधोहस्ताक्षरी द्वारा गठित टीम के सदस्यों को मार्ग निर्देशन देते रहे अधोहस्ताक्षरी के मार्ग निर्देशन के आधार पर अभियुक्त रॉकी सिंह उर्फ राजेश रौशन के कई ठिकानों पर छापामारी किया गया लेकिन वे गिरफ्तारी से बचते रहे । दिनांक 21.09.19 को अभियुक्त रॉकी सिंह उर्प राजेश रौशन चोरी छिपे दुमका व्यवहार न्यायालय जा रहे थे, जिसे गठित टीम के सदस्यों ने उन्हे बीच रास्ते में ही पकड़कर पुछताछ हेतु मुफस्सिल थाना लाये । शुरु में वह अपने को निर्दोश बताते रहे लेकिन कड़ी पुछताछ में कल दिनांक 27.09.19 को इस काण्ड में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए घटना में शामिल अपने अन्य साथियों का नाम बताये अभियुक्त रॉकी सिंह उर्फ राजेश रौशन के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर तथा उनके निशानदेही पर उनके घर ग्राम मिलकी से लुटी गई राशि में से तीस हजार रुपया नगद तथा बस यात्रियों का लुटा गया एक मोबाईल फोन बरामद किया गया तथा इस घटना में प्रयुक्त वाहन S11 काला रंग का स्कार्पियो को ग्राम कुनौनी से इस काण्ड में संलिप्त एक अन्य अभियुक्त तथा मुख्य साजिशकर्ता के घर से बरामद किया गया ।
इस प्रकार गठित टीम के सदस्यों द्वारा कड़ी मेहनत एवं सतत प्रयत्नशील रहने के चलते रॉकी सिंह उर्फ राजेश रौशन की गिरफ्तारी तथा बस में लूटा गया मोबाईल एवं पैसा की बरामदगी हुई । पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश ने कहा कि इस काण्ड में शेष बचे अन्य अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी एवं लुटी गई राशि की बरामदगी शीघ्र कर ली जाएगी ।
No comments:
Post a Comment