Tuesday, 24 September 2019

दिनांक-24 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1627

महिला स्वावलंबन योजना के अंतर्गत रामगढ़ प्रखंड के जोगिया स्थित मैदान में जेएसएलपीएस और केंदुवा अ आजीविका महिला ग्राम संगठन, केंदुवा के द्वारा पशुपालन विभाग की ओर से मिलने वाली बकरी का वितरण कराया गया। इस कार्यक्रम में डाड़ो और मधुबना पंचायत के कुल 51 दीदियों के बीच 51 यूनिट जिसमें चार बकरी एवं एक बकरा का वितरण किया गया। सखी मंडल से जुड़ी दीदियों को आत्मनिर्भर बनाने एवं विकास की राह में जोड़ने का एक सराहनीय कदम है। इस मौके पर रामगढ़ प्रखंड के प्रमुख महोदय, पशुपालन पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (जेएसएलपीएस), जिला प्रबंधक ( एल.एच. जे. एस. एल.पी एम.), बी.पी.एम रामप्रकाश (एफ.टी.सी) शंकर तिवारी, सी.सी. आदि उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment