Friday, 27 September 2019

दिनांक-27 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1652

किसानों की आय दोगुना करने के लक्ष्य को साकार करने का प्रयास सरकार व जिला प्रशासन द्वारा लगातार किया जा रहा है...

किसानों को सरकार की हर योजनाओं का लाभ मिले तथा किसानों की आय दोगुना करने के लक्ष्य को साकार करने का प्रयास सरकार व जिला प्रशासन द्वारा लगातार किया जा रहा है। किसानों को कम लागत में अधिक उपज प्राप्त हो पाए इसका पूरा ज्ञान देने की मुहिम किसानों के काम आ रहे है। इसी कड़ी में किसान भाईयों व बहनों को कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के उदेश्य से किसान सारथी रथ का संचालन किया जा रहा है। आज इस किसान सारथी रथ के माध्यम से दुमका जिला के विभिन्न क्षेत्रों में किसानों को कृषि से संबंधित सभी जानकारियों से अवगत कराया जा रहा है। साथ ही योजनाओं का लाभ कैसे प्राप्त करें इससे जुड़ी जानकारी भी कृषकों को दी जा रही है।
किसान सारथी रथ के माध्यम से किसानो को दी जा रही है जानकारी...
किसान सारथी रथ के माध्यम से ’’मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना’’ से जुड़ी जानकारी भी दी जा रही है। किसान सारथी रथ के द्वारा ग्रामीण के बीच वीडियो क्लिप दिखाकर योजना के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में दुमका जिला के जरमुंडी प्रखंड, पंचायत हाथनामा गांव हाथनामा में किसान सारथी रथ द्वारा ग्रामीणों को जागरूक किया गया।

No comments:

Post a Comment