Friday, 20 September 2019

दिनांक-20 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1597

सेवा से समृद्धि की ओर कार्यक्रम के तहत काठीकुंड प्रखंड के पंचायत-बरतल्ला में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुक को प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा गृह प्रवेश करवाया गया।प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा लाभुक को उपहार और मिठाई भी दिया गया।उन्होंने कहा कि सरकार विभिन्न कल्याणकरी योजनाओं के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को मुख्यधारा में लाने का कार्य कर रही है।कोई भी व्यक्ति कष्ट में नहीं रहे यह सरकार की सोच है। उन्होंने कहा कि सभी लाभुक जल्द से जल्द आवासों को पूरा करे और उनको भी जल्द से जल्द गृह प्रवेश कराया जायेगा।इस अवसर पर मुखिया,जनसेवक,पंचायत सचिव,रोजगार सेवक और प्रखंड समन्वयक(PMAY-G) उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment