Friday 20 September 2019

दिनांक-20 सितम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1593

हड़ताल पर गई सेविका/सहायिका 24 घण्टे के अंदर अपने कार्य पर वापस नहीं लौटेने पर, की जाएगी कार्रवाई..

दुमका की उपायुक्त श्रीमती राजेश्वरी बी के निदेशानुसार जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने पत्र जारी कर निदेश दिया है कि ऐसे सभी सेविका एवं सहायिका जो हड़ताल पर है वे 24 घण्टे के अंदर अपने कार्य पर लौटना सुनिश्चित करें। यदि हड़ताल पर गयी सेविका एवं सहायिकाएँ 24 घंटे के अंदर अपने कार्य पर नहीं लौटती है तो उन्हें चयन मुक्त करते हुए उनके स्थान पर नियमानुसार अन्य सेविका एवं सहायिका के चयन की प्रक्रिया आरम्भ की जायेगी। ज्ञात हो कि सरकार के सचिव, महिला बाल, विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखण्ड, राँची द्वारा राज्य भर के हड़ताल पर गए आँगनबाड़ी केन्द्र की सेविका एवं सहायिका को अपने कर्तव्य पर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। विदित है कि सेविका एवं सहायिकाओं के प्रतिनिधिमंडल द्वारा समर्पित विभिन्न मांगों पर सरकार के स्तर से आवश्यक कार्रवाई करने के बाद भी विभिन्न केन्द्रों की सेविका एवं सहायिकाओं द्वारा बिना कारण हड़ताल जारी रखी गई है। जिसके फलस्वरूप आँगनबाड़ी केन्द्रों के कार्य प्रभावित हो रहे है। कार्यक्रम के उद्देष्यों एवं पोषाहार को निर्वाध रूप से क्रियान्वयन नहीं किया जा रहा है। 

No comments:

Post a Comment